TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) दिखाई दे रहा यह नजारा है गांव पन्हैडा का जहां पर पहले दो युवक रात के करीब 12 बजे अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाने आए और उसके कुछ देर बाद एक युवक अपने मुंह पर कपडा ढक कर पैट्रोल डालने वाली मशीन के पास आया और पहले उस पर तेल छिडकता दिखाई दिया उसके बाद मशीन को आग हवाले कर दिया जैसे ही आग लगाई तो आग लगाने वाला युवक भी आग चपेट में आया लेकिन मौके से फरार हो गया। पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मियों की मानें तो दो युवक रात को पेट्रोल लेने के लिए आए और उनको पट्रोल दे दिया लेकिन कुछ देर बाद ही एक युवक ने मशीन को आग के हवाले कर दिया। पेट्रोल पंप मालिक की मानें तो उनके पट्रोल पंप पर किसी गांव के ही व्यक्ति ने आग लगाई है और गनीमत रही कि कर्मचारी जगे हुए थे और बडा हादसा होने से टल गया।
वहीं जब इस बारे में थाना छांयसा पुलिस से बात की गई तो उनका कहना था कि उन्होंने शिकयत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है।