TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) फरीदाबाद सैक्टर 30 क्राईम ब्रांच सतेन्द्र की पुलिस टीम को उस वक्त बडी सफालता हाथ लगी जब एनआईटी क्षेत्र के नवादा भांकरी गांव में नकली हार्पिक बनाने वाली कंपनी चलाने वाले प्रदीप को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया, जिससे पुलिस ने 15 पेटी हार्पिक और उपयोग की जाने वाली अन्य सामिग्री भी बरामद की, आरोपी प्रदीप अपनी केमिकल की कंपनी में नकली हार्पिक बनाने का काम करता था जिससे उसे मोटा मुनाफा मिल रहा था।
अगर आप ब्रांडेड हार्पिक उपयोग करते हो तो सावधान हो जाओ, बोतल पर लगे हार्पिक के लेवल को छोडो साहब उसके अंदर भरे हुए पदार्थ को देखों कहीं वो नकली तो नहीं, हो भी सकता है क्योंकि क्राईम ब्रांच सेक्टर 30 पुलिस टीम ने इसका खुलासा कर दिया है। क्राईम ब्रांच सैक्टर 30 की गिरफ्त में नजर आ रहा ये आरोपी वो ही है जो कि नकली हार्पिक बनाकर बाजार से मोटा पैसा बसूल रहा था। जिसे पुलिस ने एनआईटी क्षेत्र के गांव नवादा भांकरी से रंगे हाथों नकली हार्पिक बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया है जिसके पास से पुलिस ने 15 पेटी नकली हार्पिक जिसमें करीब 350 हार्पिक की बोतलें हैं और इसमें उपयोग किये जाने वाले ब्रांडेड लेवल व सील को भी बरामद किया है। आरोपी पिछले कई महीनों से नकली हार्पिक बनाकर बाजारों में बेच रहा था जिसकी खुद एक कैमिकल बनाने की फैक्ट्री भी है जिसमें यह नकली हार्पिक तैयार करता था।