नई पेंशन मात्र खिलौना – रिटायर होने के बाद दो वक्त की रोटी का गुजारा नहीं हो सकता – डॉ प्रतिभा चौहान

0
949

TODAY EXPRESS NEWS : पेंशन बहाली संघर्ष समिति के बैनर तले फरीदाबाद जिले के अधिकतर सभी सरकारी विभागों के कर्मचारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई जिस में जिले की पेंशन बहाली संघर्ष समिति की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया और नई पेंशन स्कीम के नकारात्मक परिणामों का विश्लेषण किया।बैठक की अध्यक्षता कर रही डॉ प्रतिभा चौहान ने कहा की नई पेंशन केवल खिलौना मात्र एच जिस से रिटायर होने के बाद दो वक्त की रोटी का गुजारा नहीं हो सकता और पूरी तरह से पूंजीपतियों कि जकड़ में है।मीटिंग में सभी की सर्वसम्मति से श्री राजेश भाटी के जिला प्रधान,श्रीमती कमलेश ई एस आई को उपप्रधान,उपकार फोगाट को प्रेस सेक्रेटरी,आईटीसीइल में मनमोहन,व श्री राकेश को उपमहासचिव चुना गया।  सभी एनपीएस पीड़ित कर्मचारियों के ने सरकार से गुहार लगाई कि जब एमएलए,एमपी एक दिन के लिए भे पद पर रह कर साड़ी उम्र पेंशन का हकदार है तो फिर सरकारी कर्मचारी 25-30वर्षों की सेवा के बाद क्यों नहीं।एनपीएस पुदिती के दर्द को समझते हुए सभी यूनियनों सर्व कर्मचारी संघ,कर्मचारी महा संघ,हस्ला ,आरपीएसएस,hmva,आदि ने अपना समर्थन दिया।इस अवसर पर पीबीएसएस की स्टेट कार्यकारिणी से राज्य संयोजक सुखदेव, डॉ प्रतिभा चौहान सेक्रेटरी,अशोक कुमार,ऋषिदेव जिला प्रभारी ,उदयवीर सिंह गिल hmva प्रधान,सुनील पाराशर आरपीएस एस प्रधान ने व सभी साथियों ने कर्मचारियों की धोखा दे रही नई पेंशन को बंद करने के बारे लगाए।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY