TODAY EXPRESS NEWS : शरद्कालीन नवरात्रे के पहले दिन मंदिरों में मां के दर्शन करने वाले भक्तों का तांता लगा रहा। भक्तों ने माता के सामने पूजा अर्चना करके अपनी मनोकामनाये मांगी। तिकौना पार्क स्थित महारानी वैष्णों देवी मंदिर में नवरात्रे के पहले दिन भगतो का तांता लगा. जहाँ भक्तो ने मां के 9 स्वरूपों की प्रतीक 9 ज्योति के दर्शन किये। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर के प्रांगण में दर्जनों सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है. वहीँ पुलिस बल भी तैनात किया गया है ताकि कोई भी असमाजिक तत्व नवरात्रो के त्यौहार पर शरारत न कर सके. आपको बता दे की फरीदाबाद एनआईटी तिकोना पार्क स्थित महारानी वैष्णो देवी मंदिर की इतनी मान्यता है की जो भी इस नवरात्रो मे श्रद्धा से मनोकामना माँगता है अगले नवरात्रो तक उसकी वह मनोकामना पूरी हो जाती है. आज माँ ज्वाला जी से लायी गयी अखंड ज्योत से माँ के नौ स्वरूपों की प्रतीक 9 ज्योतियो को प्रज्वलित किया गया नज़ारा इतना भव्य था की मंदिर में जय माता की जय माता की के जयकारो से गूँज उठा. वहीँ मंदिर में दिव्यांग बेटी को दर्शन करवाने आयी एक माँ ने माँ दुर्गा से मनोकामना मांगी की उसकी बेटी जल्दी ही चलने लग जाए. वहीँ दिव्यांग बेटी ने बताया की वह हर बार इसी तरह माँ दुर्गा के दर्शन करने के लिए यहाँ आती है और उन्हें माँ की नौ ज्योतियो के दर्शन करके बेहद ख़ुशी हो रही है.
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )