धारा 370 पर सरकार के एलान के बाद सेक्टर-16 स्थित बीजेपी कार्यालय में जश्न।

0
833

TODAY EXPRESS NEWS : लंबे समय से पूरे देश में धारा 370 के विरोध में आवाजे उठती रही हैं लेकिन इसे हटाया नहीं जा सका था, 5 अगस्त को केंद्र सरकार ने एका-एक जम्मू-कश्मीर में लागू धारा 370 को हटाने का ऐलान किया, इसके अलावा लद्दाख को अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाने का फैसला सुनाया, ये खबर सुनते ही पूरे फरीदाबाद में खुशी की लहर दौड़ गई, फरीदाबाद के सेक्टर-16 स्थित बीजेपी कार्यालय में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों ने भी इस खुशी में मिठाइयां बांटी और ढोल-नगाड़ों की थाप पर जम कर जश्न मनाया, युवाओं के साथा बड़े बुजुर्गों ने भी नाच कर अपनी खुशी का इज़हार किया। विदित हो कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से संबंधित 4 बड़े फैसले लिए सबसे पहले तो धारा 370 को खत्म करने का ऐलान किया। इसी के साथ जम्मू-कश्मीर से लद्दाख को अलग कर केंद्र शासित प्रदेश बनाने का निर्णय लिया है। संसद में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक पेश किया गया है और विधेयक के पारित होते ही जम्मू-कश्मीर विधानसभा वाला केंद्र शासित प्रदेश बन जाएगा, जबकि लद्दाख पूरी तरह से केंद्र शासित प्रदेश होगा।

बीजेपी कार्यालय में खुशी मनाने वालों में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के बड़े भाई श्री विनोद गोयल, प्रवीण चौधरी मंडल अध्यक्ष फरीदाबाद, जितेंद्र सिंह जित्ते बीजेपी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष, बीएन पाण्डे मंडल अध्यक्ष, सुनील आनंद महामंत्री,मनीष राघव, जितेंद्र गर्ग, डीपी जैन मंडल अध्यक्ष अजरौदा, सुंदरलाल, श्यामवीर, विजय कुमार, शमशेर सिंह, रश्मी जुनेजा, एड़वोकेट प्रकाशवीर नागर, एडवोकेट  के.एल. शर्मा,  सुरेंद्र शर्मा (बबली) राजेश गुप्ता, रेणु मलिक अजरौदा मंडल महिला मोर्चा, यशपल भल्ला, बाबा जी, अनुराग सिंह, सागर भल्ला रहे हैं।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY