द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के बाॅकसर सागर नरवत ने विदेश में किया भारत का नाम रौशन

0
1159
TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) फिलीपींस के मशहूर प्रोफेशनल बॉक्सर मैनी पैकियाओ के गढ़ में भारत के सागर नर्वत ने वो कर दिखाया, जिसका सपना बड़े मुक्केबाज देखते हैं. विदेशी धरती पर अपनी पहली फाइट में सागर ने मेजबान देश के धाकड़ बॉक्सर जुन मामो को धूल चटा दी.
विदेशी धरती पर अपनी पहली फाइट के लिए उतरना सागर के लिए किसी भी लिहाज से आसान नहीं था. जुन मामो की गिनती फिलीपींस के दमदार बॉक्सर में होती है. उन्हें वहां के ‘आइरन मैन’ के नाम से जाना जाता है. इस दौरान दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली.
सागर ने इस मुकाबले को 39-37, 39-37, 38-38, 39-36 से जीत दर्ज की. फिसीपींस मे मामो को हराना बेहद मुश्किल काम था. उनका एक-एक पंच ऐसे लग रहा था, लेकिन सागर ने डिफेंस और अटैक से इस मुकाबले को जीत लिया. मुकाबला जीतने के बाद वो काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं
सागर कड़ी मेहनत के बाद यह जीत हासिल हुई है. यह काफी मुश्किल फाइट थी. सागर ने अपने पंच सही टार्गेट में मारे, जिसकी वजह से उन्हें जीत हासिल हुई है. आने वाले समय में इस जीत की लय को बरकार रखने की कोशिश करेंगे.
सागर नर्वत की इस जीत पर देश को गर्व है,

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY