दो युवकों की पेड़ में टकराने से दर्दनाक मौत व एक जख्मी

0
1024
TODAY EXPRESS NEWS : ( बाराबंकी ) शुक्रवार कि सुबह करीब 5 बजे बहन के घर चिकसार थाना क्षेत्र सतरिख से मेंथा की पेराई  कर घर लौट रहे दो  युवको की पेड़ में टकराने से दर्दनाक मौत हो गई व एक गंभीर रूप से घायल हो गया। आपको बताते चलें कि कोठी थाना क्षेत्र के सादुल्लापुर चौराहे के पास सामने से  नीलगाय आ जाने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे भारी-भरकम कटहल के पेड़ से जा टकराई जिसमें असन्दरा थाना क्षेत्र के रहने वाले अंशु पुत्र केशव राम की मौके पर ही मौत हो गई और राहुल पुत्र केशवराम गंभीर रूप से घायल हो गया था  जिसको हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में ही दर्दनाक मौत हो गई। वही  बाइक पर बैठे रोहित को गंभीर चोटें आई जिन्हें  ग्रामीण व पुलिस की सहायता से जिला हॉस्पिटल के लिए इलाज के लिए भेजा गया है सूचना पर पहुंची कोठी पुलिस ने मृतक का शव भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही कोठी थाना अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप रावत का कहना है जैसे ही ग्रामीणों के द्वारा सूचना प्राप्त हुई मौके पर पहुंचकर  दोनों शवो  का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही जख्मी को जिला हॉस्पिटल के लिए इलाज के लिए  भेजा गया है जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है
बाराबंकी से श्रवण चौहान के साथ धीरेन्द्र सिंह पटेल ……………………………..

LEAVE A REPLY