दो मांगे पूरी, दर्जनभर मांगों के लिए 17 जून को आंदोलन: राजुद्दीन जंग

0
988

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) मेवात के ऐतिहासिक गोहरवाली चौक में 3 जून (रविवार) को होने वाली भूख हड़ताल को मिटिंग के बाद क्षेत्रवासियों ने वापिस ले लिया। आरटीआई मंच के बैनर तले अब 17 जून को आंदोलन (धरना) होगा।मशहूर समाज सुधारक राजुद्दीन ने कहा कि तीन जून को होने वाली भूख हडताल अब 17 जून को दर्जनभर मांगों को लेकर होगी। जिसमें नगीना को नगरपालिका का दर्जा, बडकली चौक बस अड्डा, पूर्ण तहसील का दर्जा, अनामंड़ी, सब्जी मंड़ी, जिला अस्पताल अल आफिया मांड़ीखेड़ा को 200 बेड का बनाना, मांड़ीखेडा अस्पताल में ट्रामा सेंटर खोलना, नगीना कॉलेज में रीजनल सेटर शुरू करना, जनस्वास्थ्य विभाग का एसडीओ बडकली चौक बिठाना शामिल है। गांव घागस में हुई मिटिंग की संचालन बुद्विजीवी सुबेदार खां ने किया। बैठक की सदारत नोटकी गांव के पूर्व सरपंच चौधरी हाजी इसाक खान ने बताया कि नगीना से तिजारा सड़क की मांग आजादी से पहले की होती आ रही है। बार बार घोषणा तो होती है लेकिन काम शुरू नहीं होता है। आरटीआई मंच के संयोजक राजुद्दीन जंग ने बताया कि नगीना तिजारा सडक़ के लिए पेड़ काटने तथा पत्थर तोड़ने की अनुमति मिल गई है। जल्द ही मशीनों द्वारा अरावली क्षेत्र में कार्य आरम्भ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि नगीना में नए दो वाटर बूस्टरों को बिजली का कनेक्शन देने की मंजूरी मिल गई है। अभी दो मांगे पूरी हुई है। मौके पर पूर्व सरपंच इसराईल, सदीक गोरवाल, मोहम्मद इलियास, इदरीस, अरसद खान, सब्बीर, पूर्व पंच जुम्मा, इकबाल, ईसा खान, डॉक्टर वली मोहम्मद कंसाली, जैतून, अख्तर, सोराब नम्बरदार, फारूख सहित दर्जनों मौजूद रहे।


टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के यूट्यूब चैनल के लिए यहाँ क्लिक करें
खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे !
CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY