दो और नई मांगों के साथ एनएसयूआई का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी

0
930

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद। आज 7 अगस्त को दूसरे दिन एनएसयूआई फरीदाबाद ने हरियाणा के प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रखा। यह धरना प्रतिदिन 24 घंटे यानी दिनरात चल रहा है। आज दो और नई मांगों के साथ एनएसयूआई ने सेक्टर-16ए स्थित पं. जवाहर लाल नेहरू कॉलेज के समक्ष अपना धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुएएनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश सचिव ने कहा कि खट्टर सरकार छात्र हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है। एनएसयूआई छात्र हितों के लिए हमेशा संघर्ष करती आई है। इस बार भी वह छात्र हितों के लिएधरने पर बैठी है। अत्री ने कहा कि कॉलेजों में सैमेस्टर प्रणाली बंद हो, प्रत्येक कॉलेज में छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वूमैन सैल का गठन हो, रीजनल सेंटर सहित अनेक मांगों को  लेकर धरनादिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद ही नही बल्कि पूरे हरियाणा में छात्र-छात्राएं दाखिले को लेकर लगातार शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन अभी तक खट्टर सरकार और यूनिवर्सिटीप्रशासन ने यूजी, पीजी कक्षाओ में 20 प्रतिशत सीट नही बढ़ाई है। इसके साथ ही हम पिछले काफी समय से छात्र संघ चुनाव प्रत्यक्ष रूप से कराने के लिए प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन वो मांग भी अभी तकपूरी नही हो पाई है। अत्री ने कहा कि यही कारण है कि अब छात्रों ने परेशान होकर एनएसयूआई के तत्वाधान में शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है ।

धरने की प्रमुख मांगे इस प्रकार है –

1) सभी सरकारी कॉलेजों में यूजी, पीजी कक्षाओ में 20 प्रतिशत सीट बढ़ाने के लिए ।

2) छात्रसंघ चुनाव बहाल तथा प्रत्यक्ष रूप से बहाल करने के लिए ।

3) फरीदाबाद में रीजनल सेंटर बनवाने के लिए ।

4) नेहरू कॉलेज की जर्जर पड़ी इमारत का निर्माण कराने के लिए ।

5) सभी सरकारी कॉलेजो में मूलभूत सुविधाएं एवं स्टाफ पूरा कराने के लिए।

6) मैगपाई चौक पर छात्रों को रोड पार कराने के लिए फुटओवर ब्रिज का निर्माण जल्द कराने के लिए।

7) सैमेस्टर प्रणाली बंद हो

8) प्रत्येक कॉलेज में छात्रों के लिए वूमैन सेल का गठन

वही जिला उपाध्यक्ष सुनील मिश्रा एवं छात्र नेता वरूण पंडि़त ने संयुक्त रूप से कहा कि हम पिछले काफी समय से छात्रों को लेकर कुछ मांगे सरकार के समक्ष रख रहे हैं लेकिन खट्टर सरकार के कानपर जूं तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने कहा कि इन मांगों में से हमारी कुछ मांगे तो ऐसी हैं जोकि खट्टर सरकार ने स्वयं छात्रों से अपने चुनावी घोषणा पत्र में वायदे किए थे लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया। इसमौके पर जिला महासचिव चेतन दीक्षित एवं रूपेश झा, कुणाल अधाना, नेहरू कॉलेज अध्यक्ष मोहित त्यागी, नरेश राणा, मोहित गर्ग, विक्रम यादव, आरिफ खान, सोनू सिंह, अक्की पंडित, सोनू सैनी,दीपक नरवत, रोहित चौहान, गौरव ठाकुर, कन्हैया चौबे, अनमोल, अभिषेक, राहुल वर्मा, अनिल, अजय,  निखिल, अवतार सिंह, मनीष, राजेश,  शैंकी, रवि, राहुल कौशिक, शिवम, अशोक, रोहित शर्माआदि मौजूद थे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY