दोस्तों ने किया दोस्त का मर्डर, मामूली कहासूनी में ईटों से पीट-पीट कर युवक को मारा

0
945

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद की सूर्य विहार पार्ट-2 कॉलोनी में मामूली कहासुनी में 2 युवकों ने विवेक नाम के एक युवक की ईंटों से पीट-पीट कर हत्या कर दी, घटना देर रात लगभग साढे 3 बजे की है जैसे ही पुलिस को हत्या की सूचना मिली तो मौके पर जाकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी, मृतक के पिता अशोक के मुताबिक दो युवक उनके मकान के पास ही शराब बैठकर पी रहे थे जैसे ही विवेक उनके पास से गुजरा तो उनकी किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई जिसके बाद दोनों युवकों ने पास में पड़ी ईंटे उठाकर उसके सिर पर कई वार कर दिए, देर रात पुलिस के सूचना पर उन्हें पता चला कि उनके बेटे की मौत हो चुकी है।

वहीं इस सारे मामले पर जब हमने पल्ला थाना इलाके के इंचार्ज से बात की तो पता चला कि तीनों युवक बैठ कर शराब पी रहे थे जहां किसी बात को लेकर उनका आपस में विवाद हो गया जिसके बाद आरोपी युवकों ने ईंटों से पीटकर विवेक की हत्या कर दी फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल मृतक के शव को स्थानीय बीके अस्पताल से पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY