देहव्यापार करने वाली महिला का साथ देने वाले हरियाणा पुलिस के एस पी ओ कि जमकर हुई धुनाई

0
2056
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) सेवा सुरक्षा सहयोग का नारा देने वाली हरियाणा पुलिस फिर एक बार विवादों के घेरे में फरीदाबाद की राजीव कॉलोनी में हरियाणा पुलिस के एस पी ओ कि जमकर हुई धुनाई पुलिसकर्मी की पूरी पिटाई की घटना हुई मोबाइल में कैद
सेक्स रैकेट संचालिका और आरोपी हरियाणा पुलिस के एस पी ओ सीढ़ी से उतरते हुए
जहां एक तरफ हरियाणा पुलिस सेवा सुरक्षा और सहयोग का नारा देती है वहीं इसके विपरीत फरीदाबाद की राजीव कॉलोनी में एक पुलिस के एसपीओ की जनता ने जमकर धुनाई कर दी कॉलोनी वासियों की मानें तो रवि नाम का यह पुलिसकर्मी पिछले लंबे समय से उनकी कॉलोनी में ही एक महिला के द्वारा चलाए जा रहे सेक्स रैकेट को सहयोग करता था और लंबे अरसे से इनके यहां आता जाता था इसी का रौब दिखाकर यह महिला कॉलोनी वासियों को डराते धमकाते रहती थी लेकिन लगातार विरोध और शिकायतों के बावजूद भी यह लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे जिसके बावजूद सभी कॉलोनी वालों ने इस पुलिसकर्मी को उस महिला के घर से ही पकड़ लिया और फिर क्या था देखते ही देखते सभी लोगों का गुस्सा इस पर फूट पड़ा और उसकी जमकर धुनाई कर दी इतना ही नहीं लोगों ने इसकी पिटाई करने के साथ-साथ उसकी वीडियोग्राफी भी कर डाली जिसके बावजूद पुलिस को मौके पर बुलाया गया और इस पुलिसकर्मी को पुलिस के हवाले किया गया हालांकि इस पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए सेक्टर 55 के s h o ने बताया कि इस पुलिसकर्मी को बर्खास्त करने के लिए उन्होंने उच्च अधिकारियों को शिकायत भेज दी है और जल्दी ही इसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया जाएगा
 वहीँ सेक्टर 55 इलाके के एसएचओ से जब इस बारे में बात की गयी तो उन्होंने माना की उन्हें सूचना मिली थी की एक पुलिस कर्मचारी जो राजीव कालोनी में रहने वाली एक महिला रानी के घर आया था जहाँ गलत काम होते है और वह भी  लिए वहां आया था.  उन्होंने बताया की वह पुलिस कर्मी नहीं एसपीओ कहलाया जाता है।  वहीँ इसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। 
 
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY