TODAY EXPRESS NEWS : आज अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने देवठान के उपलख्य में बल्लबगढ़ के तिरखा कलॅनी के पास झुग्गीयों में लोगों में फल और बिस्किट वितरण किये गये ट्रस्ट के राष्ट्रिय अध्यक्ष राजकुमार शर्मा जी ने कहा कि हर युवाओ को अपने स्तर पर कुछ अच्छे अच्छे कार्य करने चाहिए सेवा ही बड़ी सेवा और शुभ दिन गरीब लोगों के साथ मिलकर बनाना चाहिये तथा ट्स्ट के माध्यम पुष्पेन्द्र ब्यास जी द्वारा हर महीने के आखरी रविवार को पथरी की दवा फ्री में दी जाती है और ट्स्ट के महामंत्री हृदयेश सिंह जी ने बताया कि हम सब अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के माध्यम से पर्यावरण को बचाने के लिये पेड़ पौधे लगाते हैं और पर्यावरण को बचाने की भावना से सभी लोगों को जागरुक कर रहे हैं फ्लास्टिक और पोलीथीन का प्रायोग ना करें ! क्यों कि फ्लास्टिक के प्रदूषंण से बहुत से पशु और पक्षीयों की जान जा रही है और सभी से आग्रह करते हुए कहा कि हम सब अपने जन्म दिवस पर कम से कम एक पौधा जरूर लगाते रहेंगे साथ में राष्टिय अध्यक्ष राजकुमार शर्मा जी, महामंत्री हृदयेश सिंह ,वेदप्रकाश पाराशर जी, विकास अरोड़ा जी , महामंत्री सौनू सागर जी पुश्पेन्द्र सिंह अभिषेक जी पवन जी संगीता नेगी ऊर्मिला फौजदार सुबलेश मलिक विमलेश देवी, कमल कांत और बच्चू जी व अन्य युवा साथी रहे
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )