दिवाली पर बूंद – बूंद पानी के लिये तरस रहा फरीदाबाद का गांव अजरोंदा, ग्रामीणों ने किया डीसी निवास का घेराव

0
880

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) स्वच्छता अभियान के जरिये बार बार सफाई करने की अपील करने वाली भाजपा सरकार में लोगों को दिवाली पर भी पानी नहीं मिल रहा है जिससे वो घरों की सफाई कर सकें, मामला फरीदाबाद के अजरोंदा गांव का है जहां पिछले कई महीनों से पानी की किल्लत ज्यों कि त्यों बनी हुई है जिसको लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने जिला उपायुक्त निवास का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की। दर्जनों महिलायें डीसी साहिब के पास खाली बर्तन लेकर पहुंची थी इससे पहले भी कई बार सभी संबंधित नेता और अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाया जा चुका है।

फरीदाबाद विधानसभा के बीचों बीच बसा हुआ गांव अजरोंदा पिछले कई महनों से बूंद – बूंद पानी के लिये तरस रहा है और अब दिवाली के पर्व पर तो गांव के लोगों की परेशानी और अधिक बढ गई है, साफ – सफाई करने के लिये घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है, लोग दूर दराज से बर्तनों में पानी भर के ला रहे हैं,, जिससे गुस्साये लोगों ने आज फरीदाबाद जिला उपायुक्त निवास का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की, जिसके बाद भी डीसी साहिब लोगो से नहीं मिल मौके पहुंचे एक्सईन ने लोगों को जल्द पानी देने का आश्वासन दिया। 

महिलाओं की माने तो पिछले कई महनों से वो पानी को लेकर परेशान है जिसके लिये उन्होंने फरीदाबाद के सभी संबंधित अधिकारियों और मौजूदा मंत्री विधायकों से भी गुहार लगा ली है मगर अभी तक कोई हल नहीं हुआ है,, दिवाली का पर्व आ चुका है मगर पानी न होने के चलते उनके घरों की सफाई तक नहीं हुई,, ऐसे में बिन सफाई किये गांव वाले कैसे दिवाली मनायेंगे और कैसे पूजा करेंगे। 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY