TODAY EXPRESS NEWS (REPORT BY AJAY VERMA ) दिल्ली से पलवल की और जाने वाली EMU ट्रेन में बम्ब में बमब होने की सूचना पर फरीदाबाद फरीदाबाद पुलिस और जीआरपी पुलिस हरकत में आ गई और आनन् फानन में फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पहुँच गई। स्टेशन पहुंची भारी पुलिस बल ने दिल्ली से आने वाली तीन EMU ट्रेनों की गहन तलासी की लेकिन लेकिन उन्हें तरीन में कुछ भी संदिग्ध सामान नहीं मिला जिसके बाद पुलिस ने एक
-एक कर ट्रेनों को आगे के लिए रवाना कर दिया फिलहाल इस पुलिस इस बम्ब काल
को फेक कॉल मानकर चल रही है और फोन पर फोन से सूचना देने वाले युवक की
तलाश की जा रही है। जिसके खिलाफ झूठी सूचना देने के बारे में उचित कानूनी
कारवाही की जाएगी।
फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर EMU ट्रेन की तलासी लेते दिखाई दे रहे यह
पुलिस कर्मी एक सूचना के बाद यहाँ तलासी अभियान चला रहे है। दरअसल में
दिल्ली कंटोल रूम को किसी अज्ञात युवक ने फोन कर सूचना दी थी की दिल्ली
से पलवल की और जाने वाली EMU ट्रैन में बम्ब है जिसके चलते दिल्ली
कंट्रोल रूम ने फरीदाबाद कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। बम्ब की सूचना
पाते ही जीआरपी और स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई और तुरंत आनन् -फानन में
फरीदाबाद स्टेशन पहुंची और दिल्ली से आने वाली तीन EMU ट्रेनों की तलासी
की लेकिन उन्हें कुछ भी हाँथ नहीं लगा न ही कोई संदिग्ध वस्तु मिली जिसके
बाद उन्होंने एक -एक कर तीनो ट्रेनों को आगे के लिए रवाना कर दिया।
वही वही जीआरपी पुलिस का इस मामले में कहना है की यह किसी अज्ञात
व्यक्ति द्वारा फेक कॉल थी और फोन पर फोन से सूचना देने वाले युवक की
तलाश की जा रही है। जिसके खिलाफ झूठी सूचना देने के बारे में उचित कानूनी
कारवाही की जाएगी।