दिल्ली से पलवल की और जाने वाली EMU ट्रेन में बम्ब की सुचना पर फरीदाबाद स्टेशन पर पहुंचा भारी पुलिस बल ट्रेन की गहन जाँच कर किया रवाना ,जांच ने नहीं मिला कुछ भी संदिग्ध ,पुलिस ने माना फेक थी कॉल।

0
1154

TODAY EXPRESS NEWS (REPORT BY AJAY VERMA ) दिल्ली से पलवल की और जाने वाली EMU ट्रेन में बम्ब में बमब होने की सूचना पर फरीदाबाद फरीदाबाद पुलिस और जीआरपी पुलिस हरकत  में आ गई और आनन् फानन में फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पहुँच गई। स्टेशन पहुंची भारी पुलिस बल ने दिल्ली से आने वाली तीन EMU  ट्रेनों की गहन तलासी की लेकिन लेकिन उन्हें तरीन में  कुछ भी संदिग्ध सामान नहीं मिला जिसके बाद पुलिस ने एक
-एक कर ट्रेनों को आगे के लिए रवाना कर दिया फिलहाल इस पुलिस इस बम्ब काल
को फेक कॉल मानकर चल रही है और फोन पर फोन से सूचना देने वाले युवक की
तलाश की जा रही है। जिसके खिलाफ झूठी सूचना देने के बारे में उचित कानूनी
कारवाही की जाएगी।

संजय राघव ,डिप्टी स्टेशन मास्टर।

फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर EMU  ट्रेन की तलासी लेते दिखाई दे रहे यह
पुलिस कर्मी एक सूचना के बाद यहाँ तलासी अभियान चला रहे है। दरअसल में
दिल्ली कंटोल रूम को किसी अज्ञात युवक ने फोन कर सूचना दी थी की दिल्ली
से पलवल की और जाने वाली EMU  ट्रैन में बम्ब है जिसके चलते दिल्ली
कंट्रोल रूम ने फरीदाबाद कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। बम्ब की सूचना
पाते ही जीआरपी और स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई और तुरंत आनन् -फानन में
फरीदाबाद स्टेशन पहुंची और दिल्ली से आने वाली तीन EMU  ट्रेनों की तलासी
की लेकिन उन्हें कुछ भी हाँथ नहीं लगा न ही कोई संदिग्ध वस्तु मिली जिसके
बाद उन्होंने एक -एक कर तीनो ट्रेनों को आगे के लिए रवाना कर दिया।

अक्षय कुमार ,जीआरपी SHO

वही वही जीआरपी पुलिस का इस मामले में कहना है की यह किसी अज्ञात
व्यक्ति द्वारा फेक कॉल थी और फोन पर फोन से सूचना देने वाले युवक की
तलाश की जा रही है। जिसके खिलाफ झूठी सूचना देने के बारे में उचित कानूनी
कारवाही की जाएगी।

 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY