दिल्ली में जेजेपी नेताओं ने शोक सभा कर स्व. श्रीमती स्नेहलता चौटाला को दी श्रद्धांजलि

0
1135

TODAY EXPRESS NEWS : नई दिल्ली/चंडीगढ़, 17 अगस्त। जननायक जनता पार्टी की दिल्ली इकाई की ओर से आज नजफगढ़ स्थित पार्टी कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की धर्मपत्नी एवं जेजेपी संरक्षक डॉ. अजय सिंह चौटाला की माता स्व. श्रीमती स्नेहलता चौटाला को श्रद्धांजलि दी गई।

इस दौरान जेजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश सहरावत ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि श्रीमती स्नेहलता चौटाला जी सादगी की मिसाल थी और एक कुशल ग्रहणी थी। उन्होंने कहा कि हम सब दिल्ली वासी भगवान से प्रार्थना करते है कि चौटाला परिवार को इस दुख की घड़ी में दुख सहने की शक्ति दे और श्रीमती स्नेहलता चौटाला की आत्मा को शांति प्रदान कर अपने चरणों में स्थान दे।

इस अवसर पर श्रद्धांजलि देने वालों में जननायक सेवा दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिनेश डागर, पूर्व पार्षद प्रीतम सिंह डागर, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गोपाल सिंह मोर, उपाध्यक्ष जयवीर गांधी, कार्यालय सचिव प्रदीप शौकीन, युवा अध्यक्ष विक्रम देशवाल, अजयराज शौकीन, जिला अध्यक्ष राजवीर शर्मा, जगबीर शौकीन, ओम प्रकाश कलकल, सुरिंदर नेहरा, बलजीत नांदल, मुकेश सैन, हंसराज नानक हैड़ी, अशोक मालिक, सुखचैन कादियान, जगत सिंह, कुंडू रामेश्वर, प्रधान ओम सिंह, आर्य समाजी, मनोज डीपी, सुभाष खर्ब आदि ने भी स्वर्गीय स्नेहलता को श्रद्धांजलि आर्पित की।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY