दिल्ली : पांडव नगर में अब तीसरी आँख रखेगी अपराधियों पर पैनी नज़र

0
1087

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) राजधानी दिल्ली के सबसे पॉश इलाकों में से माने जाने वाला पांडव नगर का नाम अगर आपने सुना हो, तो सबसे पहले छवि आती है अक्षरधाम मंदिर की। अक्षरधाम मंदिर से विपरीत दिशा में बसा ये इलाका दिल्ली के कई पॉश इलाकों में गिना जाता है। इस इलाके को दूर से देखने में ही आप भाप जाएंगे की यहां पर किसी चीज की कमी नहीं है। इलाके में लोगों के रहने की हर वो बुनियादी सुविधा उपलब्ध है जिसका वो हकदार है। इतनी खास जगह पर स्थित होने के बावजूद इलाके की सुरक्षा में लगातार कमी दिख रही थी। 

इलाके को सुरक्षित करने और सुरक्षा को तीसरी निगाह देने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए। इलाके में रह रहे लोगों की मानें तो सीसीटीवी कैमरे लग जानें से सुरक्षा तो बढ़ेगी ही साथ ही जो छुटपुट चोरी की घटनाएं सामने आती हैं लोगों को उससे भी निजात मिलेगाी। सीसीटीवी कैमरे के उद्घाटन के दौरान मौजूद लोगों की मानें तो वो काफी लंबे समय से वो इन कैमरों की मांग कर रहे थे। स्थानीय प्रशासन का साथ ना मिलने के बावजूद एक RWA के साथ मिलकर कुछ लोगों ने इस दिशा में काम किया और सफल भी रहें।

 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY