दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कि ” स्कूल-अस्पताल रैली ” की तैयारियां अंतिम चरण में

0
737

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद । आगामी 2 दिसम्बर को तिगांव की अनाज मण्डी के मैदान में आयोजित होने वाली स्कूल-अस्पताल रैली की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। रैली के आयोजक आम आदमी पार्टी से फरीदाबाद लोकसभा प्रभारी एवं लोकसभा संगठन मंत्री पं गिर्राज शर्मा ने रैली को सफल करने के लिए पुरी ताकत झोंकी हुई। रैली को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बतौर मुख्य अतिथि  सम्बोधित करेंगे और आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिन्द सहित अनेक नेता एवं विधायक रैली को सम्बोधित करेंगे। रैली को लेकर पं गिर्राज शर्मा ने सराय, अशोक एन्केलव , तिगांव , सहित अनेक कालोनियों में नुक्कड़ सभाएं करके व्यापारियों सहित आम लोगों को रैली में शामिल होने का न्यौता दिया। इस दौरान व्यापारियों ने पूरे जोश खरोश के साथ उनका स्वागत करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि वह पूरे लाव लश्कर के साथ रैली में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। फरीदाबाद लोकसभा प्रभारी पं गिर्राज शर्मा ने बताया कि तिगांव में आयोजित होने वाली रैली एतिहासिक होगी। जोकि पूरे हरियाणा में परिवर्तन की लहर पैदा करेगी। पं गिर्राज शर्मा ने बताया कि इस रैली को आम आदमी पार्टी ने स्कूल अस्पताल  का नाम दिया है ,चार साल खटटर सरकार के स्कूल और अस्पताल बदहाल हैं । श्री शर्मा ने बताया कि रोटी कपड़ा और मकान के बाद आम आदमी की सबसे बड़ी जरूरत पढाई और दवाई है लेकिन हरियाणा प्रदेश में ये दोनों ही मूलभूत जरूरत पूरी तरह से आम आदमी की पहुंच से बाहर है। गरीब आदमी के साथ आजाद भारत में ये सबसे बड़ा षडयंत्र है कि सरकारी स्कूल और अस्पताल की हालत इतनी खराब करके रखी जाए की जब गरीब आदमी स्कूल जाए तो वहां पढाई न हो और अस्पताल जाए तो वहां दवाई न मिले। कांग्रेस और भाजपा सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र को पहले ही बर्बाद कर दिया है। लेकिन आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र बदलाव करने की शुरू कर दी है। आप हरियाणा में आने वाले चुनाव में भाजपा को अपनी वोट की चोट से सबक सिखाने का काम करेगी । पं गिर्राज शर्मा ने कहा कि हरियाणा में आम आदमी की सरकार बनते ही दिल्ली की तर्ज पर स्कूल और अस्पतालों की कायाकल्प की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार चाहे  लाठी चलाये, गोली चलाये या जेल में डाल दे आम आदमी पार्टी जनता की आवाज उठाती रहेगी । आम आदमी पार्टी के फ्लेक्स फाड़े जा रहे है, पोस्टर फाड़े जा रहे हैं खट्टर सरकार आम आदमी के बढ़ते जनाधार से घबरा गई है  और कार्यकर्ताओं पर की जा रही बर्बता सरकार की बौखलाहट को साफ़ दिखा रहा है। लेकिन आम आदमी पार्टी न झुकी है और ने झुकेगी।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY