दिनदहाड़े वन माफिया हरे भरे पेड़ों पर चला रहे यारा

0
1101
TODAY EXPRESS NEWS ( श्रवण चौहान – बाराबंकी उत्तर प्रदेश )बाराबंकी के वन रेंज हरख के मीरापुर में दिनदहाड़े वन माफिया इरफान दो हरे-भरे भारी भरकम नीम के पेड़ों पर आरा चलाकर बेस कीमती लकड़ी को उठा ले गए प्राप्त जानकारी के अनुसार मीरापुर निवासी महेश मास्टर के हरे नीम के पेड़ को  वन माफिया बिना रोक-टोक के दिनदहाड़े  काट कर पिकअप से उठा ले गए जिसका का नंबर यूपी ए टी 6672 है। जब इसके बारे में वहां के ग्रामीणों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यहां आए दिन वन माफिया सक्रिय रहते हैं और हरे भरे पेड़ों पर आरा चलाया करते हैं ना तो इनको कानून का डर है और ना ही वन रक्षकों का क्योंकि इसमें वनरक्षक का भी अहम रोल रहता है। जब इसके बारे में छैलू वनरक्षक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आपस में समझ लो इन बातों को दरकिनार करते हुए डीएफओ बाराबंकी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस पर सख्त सख्त कार्रवाई करके वन माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा अन्यथा जुर्माना देना होगा फिलहाल देखने वाली बात यह है कि वन माफियाओं के हौसलों पर पानी फिर पाता है या नहीं

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com
 सावधान ! अगर टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के नाम पर आपसे कोई रूपये मांग रहा हो या खबर से सम्बंधित कोई शिकायत हो तो ऊपर दिए उक्त नंबर पर शिकायत करे.

LEAVE A REPLY