TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के टवीट पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा दिग्विजय सिंह एक डर्टी चेहरा है और डर्टी बात करने का आदि है जिन्हे टवीट करने से पहले चार बार सोचना चाहिए। उन्होंने गुरुग्राम में रियान स्कूल के छात्र के मर्डर पर दुःख जताते हुए कहा की यह एक दुखद घटना है और कानून तेजी से अपना काम कर रहा है दोषी को जल्द सख्त सजा दिलवाई जायेगी। यह बयान उद्योगमंत्री ने फरीदाबाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिया। केबिनेट मंत्री विपुल गोयल आज फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली न्यू भारत कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं के लिए एक करोड़ 66 लाख की लागत से पानी और सीवर लाइन के कार्य का शुभारंभ करने पहुंचे थे.
विपुल गोयल – उद्योगमंत्री
उद्योगमंत्री विपुल गोयल ने आज शाम अपने विधानसभा क्षेत्र में एक करोड़ 66 लाख की लागत से पानी और सीवर लाइन के कार्य का शुभारंभ करने पहुंचे. इस मौके पर क्षेत्र वासियो द्वारा उनका ज़ोरदार स्वागत किया गया. उन्होंने कहा की लोगो ने जिस उम्मीद के साथ बीजेपी की सरकार बनाई थी मैं उस विश्वास को कायम रखूंगा और क्षेत्रवासियो को विश्वास दिलाता हूँ के आने वाले दिनों में फरीदाबाद और तेजी से विकास करेगा। उन्होंने गुरुग्राम में रियान स्कूल के छात्र के मर्डर पर दुःख जताते हुए कहा की यह एक दुखद घटना है और कानून तेजी से अपना काम कर रहा है दोषी को जल्द सख्त सजा दिलवाई जायेगी। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के टवीट पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा दिग्विजय सिंह एक डर्टी चेहरा है और डर्टी बात करने का आदि है जिन्हे टवीट करने से पहले चार बार सोचना चाहिए।