TODAY EXPRESS NEWS : हरियाणा में गुर्जर सम्राठ कहे जाने वाले करतार भड़ाना आज दिल्ली भाजपा मुख्यालय में विधिवत रूप से भारतीय जनता पार्टी मे शामिल हो गए है । करतार भड़ाना ने भाजपा की नीतियों से प्रेरित होकर भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया है। भड़ाना के भाजपा में शामिल होने से भारतीय जनता पार्टी को और मजबूती मिलती नज़र आ रही है। क्योंकि चुनाव की तारिख सर पर है. आपको बता दें की करतार भड़ाना फरीदाबाद के बड़खल क्षेत्र के ही रहने वाले है और हरियाणा सरकार में सहकारिता मंत्री रह चुके है यही नहीं करतार भड़ाना उत्तर प्रदेश में विधायक भी रह चुके है। आपको बता दें की करतार सिंह भड़ाना पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना के बड़े भाई भी है और राजनीती में और गुर्जर समाज में उनका कद हमेशा ऊंचा रहा है। इस बार बड़खल क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी सीमा त्रिखा चुनाव लड़ रही है वहीँ दूसरी और कांग्रेस की तरफ से गुर्जर नेता विजय प्रताप उन्हें पूरी टक्कर दे रहे है। ऐसे में गुर्जरो के सम्राठ कहे जाने वाले कद्दावर नेता करतार भड़ाना का भाजपा में शामिल होना बड़खल क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी को कही ना कही बहुत फायदा मिलता दिखायी दे रहा है इससे पहले पंजाबी नेता एवं कांग्रेस के पूर्व केबीमेन्ट मंत्री ऐ सी चौधरी भी मुख्यमंत्री खटटर की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो चुके है। टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ ने पहले ही फेसबुक पेज पर दी थी इस बात की जानकारी की गुर्जर सम्राठ होंगे भाजपा में शामिल।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )