दहेज पीड़िता से FIR दर्ज करने की एवज में माँगी रिश्वत – महिला सब इंस्पेक्टर सडपेंड

0
1010

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) फरीदाबाद में  महिला पुलिस की सब इंस्पेक्टर ने हरियाणा पुलिस के सेवा सुरक्षा सहियोग के नारे के साथ खाकी को दागदार करने का काम किया है।मामला दिल्ली से सटे फरीदाबाद का है जहाँ एक विवाहिता को ससुरालियों ने दहेज की माँग पूरी न करने की एवज में बुरी तरह से पीटा,जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ पीड़ित द्वारा FIR दर्ज करने की एवज में महिला पुलिस की सबइंस्पेक्टर ने रिश्वत की माँग की और रिश्वत न मिलने के चलते पीड़िता की FIR दर्ज नही की और पीड़िता को लगभग दो महीने तक थाने के चक्कर कटवाए।जिसके बाद पीड़िता ने इनकी शिकायत DCP  सेंट्रल से की ,जिसके बाद DCP ने तुरंत मामले में संज्ञान लेते हुए पीड़िता की FIR दर्ज करवाई और महिला सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर विभगिय जाँच के आदेश दिए है।

viktim

पीड़िता के मुताबिक उसकी शादी सवा साल पहले रोहतक के रहने वाले नीरज के साथ हुई थी और उनके माता पिता ने उसकी शादी में 20 लाख रुपए  लगाए थे और अपनी हैशियत से ज्यादा दान दहेज भी दिया था लेकिन उसका पति ,सास ,ससुर,जेठ ,जिठानी  और ननद दहेज़ कम लाने की बात कह कर उसके साथ आए दिन मारपीट करते थे। यहाँ तक की उसके पति ने शादी से पहले झूठ बोला था की वह इंजीनियर है लेकिन वह इंजीनियर नहीं है।इसी की शिकायत लेकर वह फरीदाबाद में महिला थाने में आई थी लेकिन यहाँ आने पर उससे एक महिला सब इंस्पेकटर राजाबाला ने FIR दर्ज करने की एवज में रिश्वत के 3000 रूपए की डिमांड की लेकिन वह रिश्वत के रुपए नहीं दे पाए तो महिला सब इंस्पेकटर राजबाला ने उसे लगभग दो महीने तक थाने के चक्कर कटवाए लेकिन उसकी शिकायत पर FIR  दर्ज नहीं की इतना की नहीं महिला सब इंस्पेक्टर ने पीड़िता और उसके पिता से राजीनामे पर धोखे से साईन भी करवा लिए ,अब पीड़िता ने  परेशान होकर इसकी शिकायत DCP  सेंट्रल भूपेंदर सिंह से की है जिसके बाद DCP ने मामले में संज्ञान लेते हुए पीड़िता की FIR दर्ज करवा कर महिला सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर विभगिय जाँच के आदेश दिए है।

वही इस मामले में DCP सेन्ट्रल भूपेंदर सिंह का  कहना है की पीड़िता से शिकायत मिलने के बाद उसकी FIR दर्ज कर ली गई है है और आरोपी महिला सब इंस्पेकटर राजबाला को सस्पेंड कर लाइन हाजिर कर उसके खिलाफ विभागीय जाँच के आदेश दिए गए है। 

 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY