TODAY EXPRESS NEWS ( रिपोर्ट अजय वर्मा ) एनआईटी क्षेत्र में दशहरा पर्व को लेकर चर्चाएं काफी तेज़ हो गई है। जिस तरह रविवार को सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में दशहरे मानने को लेकर बैठक हुई थी उस से मामला काफी गमगीन हो रहा है। इस विषय पर आज सनातन धर्म महाबीर दल पंजाब के अध्यक्ष महंत स्वरूप बिहारी शरण ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि उन्होंने आज अपने प्रतिनिधि मंडल व मंदिर के पदाधिकारी तथा विभिन्न संस्थाओ के लोगों के साथ जिला उपायुक्त समीरपाल सरो से मुलाकात कि और उन्हें बताया कि छले 65 साल से लगातार सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर दशहरा उत्सव आयोजन करता आ रहा है। लेकिन पिछले वर्ष से कई राजनेताओं की दखलंदाजी के चलते सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर को दशहरा उत्सव मानने नहीं दिया गया। इस बात को लेकर सनातन धर्म महाबीर दल की सभी संस्थाओ में पदाधिकारी एवं धर्म में आस्था रखने वाले लोगों में काफी रोष है। उन्होंने बताया कि यह सरासर तानाशाही है और हिंदू धर्म की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ है। उन्होंने जिला उपायुक्त समीरपाल सरो को बताया कि यदि प्रशासन को किसी भी बात का संकोच है तो वह दोनों संस्थाओ के प्रमुख लोगों को बैठकर सही निर्णय ले और यदि इस पर भी कोई ठोस निर्णय नहीं निकलता हे तो प्रशासन सभी धार्मिक संस्थाओ के पदाधिकारियों और सेवादारों के बिच सर्व करवा ले उस के बाद ही जो निर्णय प्रशासन लेगा वो हमें मान्य होगा। इस बात को लेकर जिला उपायुक्त समीरपाल सरो ने उन्हें आश्वाशन दिलाया कि वह स्वय ही इस मामले को देखेंगे और सही निर्णय लेंगे । उन्होंने तुरंत प्रभाव से इस से सम्बंधित अधिकारी से इस मामले की फाइल मंगवाने के आदेश दिए और कहा कि इस की तुरंत जाँच की जाए। इस दौरान राजेश भाटिया ने कहा कि सीमा त्रिखा जब से विधायक बनी है उस समय से ऐसा होना लगा है इससे पहले भी अनेकों विधायक बने है किसी ने भी इस प्रकार की हरकतें नहीं की। यह त्यौहार सभी वर्गो का सार्वजनिक त्यौहार है उन्होंने कहा कि मैं पूर्व भाजपा विधायक चंद्र भाटिया का भाई ह़ूं जिसके चलते वह ऐसा कर रही है। इस मौके पर मानक चंद भाटिया, पूर्व पार्षद राजेश भाटिया, सोमनाथ ग्रोवर, नीरज भाटिया विपिन भाटिया सहित अनेको संस्थाओं के प्रधान व सचिव, कार्यकत्र्ता आादि लोगों ने जिला उपायुक्त से मुलाकात की।
CONTACT : Ajay Verma – 9953753769 , 9716316892
Email: faridabadrepoter@gmail.com