दशहरा मनाने को लेकर दो सामाजिक संस्थाओ में शुरू हुई महाभारत

0
6585

TODAY EXPRESS NEWS : दशहरे से दो दिन पहले फरीदाबाद में दशहरा मनाने को लेकर दो सामाजिक संस्थाओ में महाभारत शुरू हो गई है बता दें की फरीदाबाद के एनआईटी दशहरा मैदान में जिले का सबसे बड़ा दशहरा मेला लगता है जो  दसको से सिद्धपीठ हनुमान मंदिर के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ की देखरेख में मनाया जाता रहा है ,लेकिन पिछले तीन साल से दूसरे धार्मिक समाजिक संगठन के साथ दशहरा मनाने को लेकर विवाद चल रहा है.गौरतलब है की हर बार की तरह इस बार भी सिद्धपीठ हनुमान मंदिर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शोभा यात्रा निकाल रहे थे की अचानक भारी पुलिस बल मौके पर आ गया और निकाली जा रही शोभा को रुकवा दिया  जिसके बाद एनआईटी नंबर 1 स्थित बाजार से शोभा यात्रा निकाल रहे सिद्धपीठ हनुमान मंदिर के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से पुलिस की भिडंत हो गई और एक गुस्साए कार्यकर्ता मंदिर की छत पर चढ़ गया और ऊपर से ही पुलिस पर ईंटो की बरसात शुरू कर दी गनीमत रही की कोई घयम नहीं हुआ। तभी पुलिस को  मौजूद कार्यकर्ताओं के हजूम को तितर बितर करने के लिए हल्के लाठीचार्ज का इस्तेमाल करना पड़ा और पुलिस ने कुछ शरारती तत्वों को गिरफ्तार भी किया।

सिद्धपीठ हनुमान मंदिर के द्वारा आज शाम को शोभा यात्रा निकालने की घोषणा की थी। शोभा यात्रा के लिए शहर भर में निमंत्रण पत्र भी बांटे गए थे। इस घोषणा के मद्देनजर सुबह ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। भारी पुलिस बल ने मंदिर के बाहर डेरा डाल दिया था। इस दौरान प्रशासन के अधिकारियों ने मंदिर प्रशासन से शोभा यात्रा ना निकालने के लिए कहा। अधिकारियों के इस रवैये को देखकर मंदिर के पदाधिकारी भी बहसबाजी पर उतर आए। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस दौरान किसी असामाजिक तत्व ने पुलिस फोर्स के ऊपर पत्थर फेंक दिए। इससे पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए हल्के लाठीचार्ज कर दिया और कई लोगों को हिरासत में ले लिया।  इस बीच पुलिस ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश से मंदिर के पदाधिकारियों को मंदिर के भीतर ही नजरबंद कर दिया। बता दें कि दहशरा पर्व पर रावण दहन व शोभा यात्रा की अनुमति को लेकर हनुमान मंदिर व प्रशासन के बीच कई दिनों से रस्शाकशी का माहौल बना हुआ था। प्रशासन द्वारा हनुमान मंदिर को यह अनुमति प्रदान नहीं की जा रही थी। प्रशासन की अनुमति के बिना ही बुधवार को शोभा यात्रा निकालने का ऐलान किया गया था। जिसे रोकने के लिए ही पुलिस बल तैनात किया गया था।लेकिन सिद्धपीठ हनुमान मंदिर दहशरा मानाने की जिद पर अड़े आल इंडिया महंत ने पिछले कई दिनों से अनशन शुरू किया हुआ है उनका कहना है की आज जो हुआ वह बिलकुल ठीक नहीं हुआ।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY