TODAY EXPRESS NEWS : दशहरे से दो दिन पहले फरीदाबाद में दशहरा मनाने को लेकर दो सामाजिक संस्थाओ में महाभारत शुरू हो गई है बता दें की फरीदाबाद के एनआईटी दशहरा मैदान में जिले का सबसे बड़ा दशहरा मेला लगता है जो दसको से सिद्धपीठ हनुमान मंदिर के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ की देखरेख में मनाया जाता रहा है ,लेकिन पिछले तीन साल से दूसरे धार्मिक समाजिक संगठन के साथ दशहरा मनाने को लेकर विवाद चल रहा है.गौरतलब है की हर बार की तरह इस बार भी सिद्धपीठ हनुमान मंदिर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शोभा यात्रा निकाल रहे थे की अचानक भारी पुलिस बल मौके पर आ गया और निकाली जा रही शोभा को रुकवा दिया जिसके बाद एनआईटी नंबर 1 स्थित बाजार से शोभा यात्रा निकाल रहे सिद्धपीठ हनुमान मंदिर के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से पुलिस की भिडंत हो गई और एक गुस्साए कार्यकर्ता मंदिर की छत पर चढ़ गया और ऊपर से ही पुलिस पर ईंटो की बरसात शुरू कर दी गनीमत रही की कोई घयम नहीं हुआ। तभी पुलिस को मौजूद कार्यकर्ताओं के हजूम को तितर बितर करने के लिए हल्के लाठीचार्ज का इस्तेमाल करना पड़ा और पुलिस ने कुछ शरारती तत्वों को गिरफ्तार भी किया।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )