दशहरा बचाओ कमेटी ने एसडीएम अजय चौपड़ा का पुतला फूंका

0
718

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद : दशहरा बचाओ कमेटी ने आज 1,2 चौक पर एसडीएम अजय चौपड़ा का पुतला फूंका। दशहरा बचाओ कमेटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह भाटिया ने बताया कि एसडीएम ने श्री सनातन धर्म महावीर दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत स्वरूप बिहारी शर्मा व अन्य संस्था से जुड़े पदाधिकारियों को अपने कार्यालय पर बुला कर अनुचित व्यवहार किया और खरी खोटी सुनाई और माहौल खराब करने का आरोप लगाकर हमें उकसाया गया । इस पर महंत जी ने एसडीएम को केवल इस बात का अनुरोध किया की दशहरा पर्व हमारे हिन्दू धर्म में सबसे बड़ा त्यौहार हैं व फरीदाबाद का दशहरा पुरे भारत में प्रसिद्ध है व हम चाहते है कि दशहरा पर्व सौहार्द पूर्ण रूप से मनाया जाये। लेकिन एसडीएम अजय चौपड़ा ने उनकी एक न सुनी उल्टा महंत जी पर माहौल खराब करने का आरोप लगाया जिसके विरोध में आजएसडीएम अजय चौपड़ा का पुतला फूंका गया। श्री सनातन धर्म महावीर दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत स्वरूप बिहारी शर्मा ने कहाकि सन्तो का कभी अपमान नही होता इससे पता लगता है कि एसडीएम के क्या संस्कार होंगे व एस डी एम के माता पिता ने उन्हें कैसे संस्कार दिए है। एक हिन्दू की संतान अगर यह काम करे तो इस से उस के माता पिता द्वारा दिया गया संस्कारो का पता चलता है। एसडीएम का मुख्य काम माहौल खराब करने का था। परन्तु हमने होने नही दिया। हम सब शंन्ति पूर्वक तारीके से त्यौहार मनाना चाहते है । उन्होंने कहाकि मेरे प्राण भले ही चले जाये लेकिन मेरी आखरी दम तक यही कोशिश रहेगी कि दुशहरा शंन्ति पूर्वक तरीके से सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर द्वारा ही मनाया जाए। महंत ने कहाकि पिछले वर्ष भी क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा ने अपने घर बुलवाकर झूठा आश्वाशन दिया था कि भाजपा सरकार का इस में कोई दखल नहीं है। पिछले दिनों भी मंदिर के पदाधिकारी केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से मिले थे और उन्होंने भी आश्वाशन दिया था की इस में सरकार का कोई दखल नहीं है लेकिन प्रशासन अपनी हिटलरशाही दिखाकर सरकार की बदनामी करने पर तुला है। इस पर उन्होंने कहाकि अगर केन्द्रीय मंत्री दशहरे की अनुमति नहीं दिलवा सकते तो भाजपा सरकार का नारा राम मंदिर बनवाएंगे को भाजपा सरकार कैसे साकार करेगी। पुतला फूंकने वालो में सूरज पाल , जय ठाकुर , राम किशन , संदीप कुमार ,ललित ,सुरेंद्र ,विकास कुमार ,राजेश कुमार ,संजय ,सुरजीत सिंह ,अमित भटेजा ,रवि कपूर ,संजू कुमार मौजूद थे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY