दशहरा पर्व की परमिशन में देरी को लेकर प्रशासन के खिलाफ दशहरा बचाओ कमेटी ने निकाली कैंडल मार्च

0
2605

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद :  सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर 1 को दशहरा पर्व की परमिशन में देरी को लेकर प्रशासन के खिलाफ दशहरा बचाओ कमेटी वह शहर के युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च मंदिर प्रांगण से होते हुए 1,2 के चौक से होते हुए  माता वैष्णो मंदिर तक समाप्त हुआ। कमेटी के पदाधिकारी व लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और बोडो पर बड़खल विधायिका सीमा त्रिखा व केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के स्लोगन गेट वेल सून और जो ना मनाने दे त्योहार वह एमएलए बदल दो इस बार ,जोना मनाने दे तो हार वह एमपी, एमएलए बदल दो अबकी बार  के साथ नारे लगते हुए हाथ में कैंडल लेते हुए चले। इस अवसर पर दशहरा बचाओ कमेटी के  अध्यक्ष  अमरजीत सिंह (सन्नी भाटिया ) ने बताया कि पिछले छह दशक से भी अधिक वर्षों से सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर दशहरा में आता आया है लेकिन बड़खल विधायिका सीमा त्रिखा व केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के प्रशासनिक दबाव के कारण 2 सालों से दशहरा राजनीति की भेंट चढ़ रहा है।  जिसके कारण एनआईटी के लोगों में काफी रोष है।  इसी के चलते आज प्रशासन ,बड़खल विधायिका व  केंद्रीय मंत्री के खिलाफ दशहरा बचाओ कमेटी ने कैंडल मार्च निकाला।  इस अवसर पर श्री हनुमान मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया ने बताया कि यह एनआईटी के लोगों के लिए बड़े दुख का विषय है की दशहरा पर्व जो पिछले कई सालों से सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर बनाती आ रही है लेकिन  राजनीति के चलते 2 साल से दशहरा नहीं मना पा रहे है।  इसी के चलते हमने पीछे हफ्ते एक बैठक का आयोजन किया था।  जिसमें पूरे प्रदेश से श्री सनातन धर्म महावीर दल के पदाधिकारी व शहर की सभी धार्मिक संस्थाओ ने निर्णय ले गया था कि अगर प्रशासन इस बार भी सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर को परमिशन नहीं देता है तो इसकी घोर निंदा की जाएगी और सड़कों पर रोज प्रदर्शन किया जाएगा चाहे उसके लिए उन्हें जेल ही क्यों न जाना पड़े।इस अवसर पर  मंदिर के चेयरमैन संजय शर्मा, धर्मवीर भड़ाना ,गुशन बग्गा ,अजय नौनिहाल सेवा समिति ,मानक चंद भाटिया जनता रामलीला कमेटी, सोमनाथ ग्रोवर ,जगदीश भाटिया वैष्णो देवी मंदिर ,संदीप भाटिया, अमरनाथ ,ज्योति ,अशोक अरोड़ा हनुमान मंदिर 1 बी ब्लॉक पूर्व मेयर ,पूर्व पार्षद राजेश भाटिया, शिव मंदिर के प्रधान महेंद्र नागपाल ,बजरंग दशहरा  कमेटी के जितेंद्र बहल  ,खुशरंग दशहरा क्लब  इंदर चावला , बन्नूवाल वेलफेयर एसोसिएशन के  राकेश भाटिया ,गीता मंदिर  हरीश गुलाटी  ,जय  दयाल चावला , वेद भाटिया, भरत अरोड़ा  शहर की  धार्मिक संस्थाओ ने भाग लिया।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY