दलित नेता ईमानदारी से बहुजन समाज के हितों के लिए संघर्ष करे : लक्ष्य

0
979
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) दिनांक 1 जनवरी 2018 को लक्ष्य की टीम ने राजस्थान के जिला श्रीगंगा नगर के गावं बुधवारी में एकदिवसीय रात्रि कैडर कैम्प का  आयोजन किया जिसमे कड़क ठंडक के बावजूद भारी संख्या मेमहिलाओ व् युवाओ ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया ।

 

लक्ष्य कमांडर मिलाप सिंह ने मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए लोगो को नववर्ष की मंगल कामनाये दी तथा लोगो से सामाजिक कुरूतियो से बचने की भी  सलाह दी | उन्होंने कहा  कि हम नव वर्ष मेंइन कुरूतियो को त्याग दे क्योकि ये  सामाजिक कुरुतियां ही मनुष्य को अंधकार की ओर ले जाती है |

मिलाप सिंह ने कहा कि बहुजन समाज को अपने अधिकारों के लिए स्वंय ही तैयार होना होगा और इन राजनीतिज्ञों के भरोसे कुछ होने वाला नहीं है, इन नेताओ ने कभी भी अपनी जिम्मेदारी ठीक सेनहीं निभाई जिसके कारण आज तक बहुजन समाज की स्तिथ में कोई बड़ा बदलाव नहीं आ सका।

 

उन्होंने दलित समाज के नेताओ को चेताते हुए कहा कि वो जल्द से जल्द अपने स्वार्थ को छोड़कर बहुजन समाज  के उत्थान के लिए  कार्य करे व उनके हको के लिए आवाज उठाये।  उन्होंने कहा कि अबबहुजन समाज को बेचना छोड़े और उनके हितो के लिए लड़ाई लड़े।
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY