दलितों के घरों में नेताओ के खाना खाने का ढोंग, बहुजन समाज का अपमान है : लक्ष्य

0
1862

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) दिनांक 6 मई 2018 को लक्ष्य की सीतापुर टीम ने  “लक्ष्य गांव गांव की ओर” अभियान के तहत एक कैडर कैम्प का आयोजन उत्तर प्रदेश  जिला सीतापुर के मिश्रिख के गांव किशुनपुर में किया जिसमे गांव के लोगो ने विशेषतौर से महिलाओ ने बढ़चढ़कर  हिस्सा लिया |

लक्ष्य कमांडर नीरू व मुन्नी बौद्ध  ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि बहुजन समाज को अपने बच्चो की शिक्षा पर और ज्यादा  ध्यान देना चाहिए तथा  बेटियों को भी अच्छी शिक्षा देनी चाहिए और बेटी और बेटो में कोई भेद नहीं करना चाहिए |

जब बहुजन समाज के  बेटो के साथ साथ  बेटियाँ भी अच्छी शिक्षित होंगी तभी जाकर बहुजन समाज का पूर्ण विकास हो पायेगा | उन्होंने कहा की बाबा साहेब ने भी शिक्षा को ही पहला मूलमंत्र बताया है और महिलाओ को भी हर क्षेत्र में बराबरी का हक़  दिया था |

लक्ष्य कमांडर रश्मि गौतम व् मंजरी राही  ने कटाक्ष करते हुए कहा कि आज कल सरकार में बैठे नेता दलित समाज के लोगो के घर खाना खाने का ढोंग कर, बहुजन समाज का अपमान कर रहे है और बहुजन समाज को बताने का प्रयास कर रहे है कि आप आज भी नीचे है और हम ऊँचे है |

उन्होंने  कहा कि अगर इन नेताओ को  बहुजन समाज से या मानवता से इतना ही लगाव है तो उनके आरक्षण को हर क्षेत्र  में लागू व् पूर्ण करो, उनको भी कृषि वाली जमीने दो अर्थात उनको भी जीवन के हर क्षेत्र  में बराबर भागीदारी दो अन्यथा ये खाने का ढोंग बंद करो | उन्होंने  बहुजन समाज के लोगो से आवाहन करते हुए कहा कि दूषित मानशिकता वाले लोगो के इस ढोंग का पुरजोर विरोध करे और अपने घरो में इस प्रकार के ढोंगियों को न घुसने दे |

लक्ष्य की कमांडर रेखा आर्या व प्रेम गीता ने  बहुजन समाज पर हो रहे अत्याचारों पर दुःख प्रकट करते हुए कहा कि 70 वर्षो की आजादी के बाद भी दूषित मानशिकता वाले लोग  बहुजन समाज को संविधान  में प्रदत बराबरी के अधिकारों को नहीं देना चाहते है |

उन्होंने कहा कि आज भी बहुजन समाज की आर्थिक व् सामाजिक स्तिथि में बहुत बड़ा बदलाव नहीं आया है, इससे  सरकार में बैठे लोगो की  दूषित मानशिकता दिखाई देती है उन्होंने कहा कि शोषण करने वाले लोग कभी भी बहुजन समाज को बराबरी नहीं दे सकते हैं |

उन्होंने कहा कि हमें इनकी चालो को समझना होगा और उसके लिए स्वयं ही लड़ाई लड़ने के लिए तैयार होना होगा |     लक्ष्य की कमांडर संघमित्रा गौतम व् बबिता सेन  ने सरकारों में बैठे बहुजन समाज के नेताओ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये नेता बहुजन समाज पर हो रहे अमानवीय अत्याचारों व् उनके अधिकारों पर अपना मुँह तक नहीं खोलते है जोकि बहुत दुखद है | उन्होंने बहुजन समाज के लोगो से आवाहन करते हुए कहा कि आओ मिलकर इन नेताओ का बहिष्कार करे |

लक्ष्य के सलाहकार एम्.एल. आर्या व् लक्ष्य कमांडर सुदर्शन भारती ने लक्ष्य की टीम दुवारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो की विस्तार से चर्चा की | उन्होंने कहा कि जब तक बहुजन समाज में सामाजिक क्रांति नहीं होगी तब तक बहुजन समाज को हर क्षेत्र में बराबरी नहीं मिल सकती | उन्होंने बहुजन समाज से अपील करते हुए कहा कि इस सामाजिक क्रांति को मजूबत करने के लिए लक्ष्य की टीम में शामिल होये |

कैडर कैम्प में उपस्तिथ लोगो को नन्द लाल, नीरज सिंह, एडवोकेट आर डी. वर्मा, नरेश पाल व् सुरेंद्र कुमार गौतम ने भी सम्बोधित किया |  गांव  के लोगो ने विशेषतौर से महिलाओ ने लक्ष्य की महिला कमांडरों के प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा की और उनके साथ मिलकर सामाजिक कार्य करने की इच्छा जताई |

कैडर कैम्प का संचालन लक्ष्य कमांडर द्वारिका प्रसाद ने किया | कैडर कैम्प के आयोजक मान्य. सतनू प्रसाद ने सभी लोगो का विशेषतौर से लखनऊ से आई लक्ष्य की महिला कमांडरों का धन्यवाद किया और मिश्रिख में लक्ष्य को और मजबूत करने का अस्वाशन भी दिया |


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY