दबंग बैंक प्रबंधक के खिलाफ भाकियू ने किया घंटों प्रदर्शन

0
1643

TODAY EXPRESS NEWS ( U.P. ) बाराबंकी के सिधौर ब्लाक के कोठी उस्मानपुर  में भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पंजाब नेशनल बैंक शाखा कोठी उस्मानपुर के सामने बैठ कर  घंटो प्रदर्शन किया भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं का कहना था कि जो बैंक में बैंक प्रबंधक श्याम मल्होत्रा तैनात है वह किसानों का शोषण करने  में किसी भी हाल में पीछे नहीं है जो किसानों को किसान क्रेडिट बनवाने के लिए बैंक के महीनों तक परिक्रमा लगाने पर मजबूर करता रहता है वहीं भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता मो आजाद  का कहना है कि  बैंक प्रबंधक ग्राहकों के साथ अशब्द  भाषा का प्रयोग करते हैं आपको बताते चलें कि बैंक प्रबंधक श्याम मल्होत्रा काफी दबंग किस्म का बैंक प्रबंधक है जो ग्राहकों के साथ आए दिन बदसलूकी करता हुआ साफ-साफ देखा जाता है । जो ग्राहक बैंक प्रबंधक श्याम मल्होत्रा के  खिलाफ उनके उच्चाधिकारियों  से शिकायत करता है तो उसको बैंक के बाहर धमकी व सरकारी काम में बाधा डालने के जुर्म में फंसाने की बात किया करता है और अपने आपको बताता है कि हमारे परिवार वाले सचिवालय में  अधिकारी के पद पर तैनात हैं तुम मेरा कुछ नहीं कर सकते। इसके अलावा धरना प्रदर्शन के दौरान जब मीडिया कर्मी धरना दे रहे किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं का फोटो खींच रहे थे तो  बैंक प्रबंधक  श्याम मल्होत्रा  ने मोबाइल फोन छीन कर फोन तोड़ने की कोशिश भी की जिससे यह साफ साबित होता है कि बैंक प्रबंधक कितना दबंग किस्म का बैंक प्रबंधक है

बाराबंकी से श्रवण चौहान की रिपोर्ट 

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY