दबंग प्रधान के परिजनों ने गरीब को बीच चौराहे पर पीटा

0
1071

TODAY EXPRESS NEWS ( श्रवण चौहान – बाराबंकी उत्तर प्रदेश ) बाराबंकी के विकासखंड सिद्धौर की ग्राम पंचायत उस्मानपुर के प्रधान के परिवार वालों की गुंडई इस प्रकार प्रकाश में आई है कि लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है जो अपनी शान के लिए किसी को भी पीटने से पहले एक बार नहीं सोचते। मामला जहानाबाद मजरे उस्मानपुर के निवासी श्यामू व आशुतोष पुत्र माता प्रसाद जो गेहूं की मड़ाई के लिए डीजल देने गए थे कि वापस आ रहे थे की रास्ते में दबंग प्रधान के परिवार वाले अनिल सिंह व बबलू सिंह अखिलेश सिंह मिले और गंदी गंदी गाली देते हुए पीड़ित को परेशान करने लगे और पीड़ित से कहने लगे कि ज्यादा दिमाग खराब है मेरे गेहूं काटने नहीं चलोगे तो पीड़ित ने इसका जवाब ना में दिया इसी पर प्रधान के परिजनों ने बीच चौराहे पर पीड़ित को लात-घूंसों से पीटने लगे। इससे पहले भी दबंग प्रधान के परिजनों ने कई लोगों को बीच चौराहे पर पीट चुके हैं लेकिन इन दबंगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होती है और वह साफ-साफ यह कहने में पीछे नहीं रहते की तुमको जो करना है कर लो देखता हूं कहां से कार्यवाही होती है। फिलहाल पीड़ित ने इसकी शिकायत कोठी थाना में की है अब देखने वाली बात यह है कि इन दोषियों के खिलाफ कार्यवाही होती है या नहीं। इससे पहले भी अंग्रेजी शराब की दुकान पर कर चुके हैं तोड़फोड़.

 


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com
सावधान ! अगर टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के नाम पर आपसे कोई रूपये मांग रहा हो या खबर से सम्बंधित कोई शिकायत हो तो ऊपर दिए उक्त नंबर पर शिकायत करे.

 

LEAVE A REPLY