दबंग ने गरीब की पुलिस चौकी के सामने छीनी बाइक

0
1032
TODAY EXPRESS NEWS : ( बाराबंकी ) कोठी थाना क्षेत्र के बड़हलपुरावा मजरे मिर्जापुर निवासी लालता प्रसाद अपनी पत्नी के साथ बाराबंकी बच्चे की दवा लेने जा रहा थे कि  मोहद्दीपुर चौकी के नज़दीक  चकसार निवासी विनोद वर्मा अपनी दबंगई दिखाते हुए एक होम गार्ड के सामने ही मोटरसाइकिल  छीन ले गए ।  विनोद अपनी गुंडई के बल पर लालता प्रसाद से जबरदस्ती मार पीटकर मोटरसाइकिल छीन ली.  जब इसका विरोध उसकी पत्नी ने किया तो उसको भी भद्दी-भद्दी गालियां  देते हुए मोटरसाइकिल से हाथ पकड़ कर नीचे उतार दिया । धमकी देते हुए कहा कि अगर थाने में इसकी  शिकायत किया तो तुम को व तुम्हारे पति को  थाने में ही   पिटाई  करेंगे आपको बताते चलें कि लालता प्रसाद के  भाई का  कुछ पैसे  का  लेनदेन भी इस विवाद के पीछे बताया जा रहा है लेकिन सबसे सोचने वाली बात तो यह है कि विपक्षी विनोद वर्मा को कानून हाथ में लेने की क्या जरूरत थी उनको पुलिस में इसकी शिकायत करना था। फिलहाल पीड़ित ने इसकी शिकायत पास के ही पुलिस थाने में तहरीर देकर की है….
बाराबंकी से श्रवण चौहान के साथ धीरेन्द्र सिंह पटेल ……………………………..

LEAVE A REPLY