तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी – मौके पर ही मौत

0
1499

TODAY EXPRESS NEWS ( U.P. ) बाराबंकी के कोठी थाना क्षेत्र के सादुल्लापुर  के पास सड़क हादसा हो गया जिसमें बाराबंकी की  तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक  सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोठी थाने  ने दी मौके पर पहुंची कोठी थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान रामबाबू निवासी मरखापुर दरियाबाद के रूप में हुई है। कोठी थानाध्यक्ष आर पी रावत  का कहना है कि शव पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया हैं।

बाराबंकी से श्रवण चौहान के साथ धीरेन्द्र सिंह पटेल


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY