तूफ़ान अलर्ट के चलते फरीदाबाद पुलिस द्वारा जनहित में जरूरी सुचना दी गयी

0
937

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma )  फरीदाबाद पुलिस द्वारा ये सुचना सावधानी बरतने व अलर्ट रहने के हेतु जनहित में जारी की जा रही है। किसी भी तरह से डरने/घबराने की जरुरत नहीं है। मौसम विभाग द्वारा सुचना जारी की गई है कि दिनांक 07/08.05.18 को भारी बारिश, तू्फान व ओलावृृष्टि होने की संभावना है।

अतः इस संबध में सभी पुलिस अधिकारियो व थाना प्रबधक और चौकी इंचार्ज को आदेश दिए गए है कि वो सभी अपने अपने एरिया के लोगो को इस संबध में जागरुक करेगें, व डयुटी पर अलर्ट रहते हुए अपने थाना मे रस्सी, आरा, बैटरी, व अन्य जरुरत की चीजों का प्रबंध करेगे।

पुलिस कमीशनरेट द्वारा मीडिया के माध्यम से जनहित में अपील की जाती है कि सभी जनसाधारण इस दौरान घर व घर से बाहर अलर्ट रहे। घर से बाहर चलते समय पेडो के पास खडें ना हो और ना ही अपना विहीकल पेडो के पास खडे करे। घर में बिजली के सभी बटन आॅफ रखे जिससे कि शाॅर्ट सर्किट से बचा जा सके।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY