तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन

0
963
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद 29 दिसम्बर। ए पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की तरफ से तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन फाइनल मैच में कब½ी में ए.पी. सीनियर सैकेंडरी स्कूल की टीम प्रथम आई, द्वितीय ए.पी. कॉन्वेंट स्कूल तथा तीसरा स्थान फौगाट पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किया। खो-खो अंडर-16 लड़कियों में ए.पी. सीनियर सैकेंडरी स्कूल प्रथम, द्वितीय वी.एम. सीनियर सैकेंडरी स्कूल और तृतीय कंचन विद्या मंदिर स्कूल की टीम रही। बैडमिंटन सिंगल में अंडर-14 लडक़ों में जीएमपी कॉन्वेंट स्कूल, अंडर-14 लड़कियों में कंचन विद्या मंदिर स्कूल, अंडर-16 लडक़ों में लोकदीप पब्लिक स्कूल तथा अंडर-16 लड़कियों में कंचन विद्या मंदिर स्कूल ने फाइनलस में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन डबल में अंडर-14 लडक़ों में ए.पी. सीनियर सैकेंडरी स्कूल, अंडर-14 लड़कियों में ए.पी. कॉन्वेंट स्कूल, अंडर-16 लड़कियों में कंचन विद्या मंदिर तथा अंडर-16 लडक़ों में ए.पी. कॉन्वेंट स्कूल ने फाइनलस में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीप राणा, मुकेश डागर, विशिष्ट अतिथि अजय चंदीला, एच.एस. मलिक, भुवनेश्वर शर्मा, सचिन तंवर, संजीव कुशवाहा, महेश जैन, सरदार मंजीत सिंह, उमेश कुंडू आदि मौजूद रहे जिन्होंने बच्चों को मेडल्स देकर हौंसला बढ़ाया। जिनका स्वागत स्कूल के चेयरमैन जे.पी. अग्रवाल व डायरेक्टर अमन अग्रवाल ने फूलमाला से किया। इस अवसर पर स्कूल की तरफ से बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। मंच संचालकन ललिता व मोनिका मिश्रा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से रचना अग्रवाल, गिरीश शर्मा, रेनू विश्वकर्मा, जितेश नागर, बिरेन्द्र सोलंकी, सुभाष, धर्मसिंह आदि का सहयोग रहा।
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY