तीन तलाक बिल के खिलाफ तीन अप्रैल को महिलाएं रैली निकालकर उपायुक्त को सौंपेंगी ज्ञापन

0
855

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) मेवात : केंद्र सरकार द्वारा तीन तलाक पर बनाए गए बिल के विरोध में साकरस गांव में महिलाएं तीन अप्रैल को रैली निकालने के साथ-साथ उपायुक्त नंूह को ज्ञापन सौपेंगी। मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड़ के बैनर तले महिलाएं रैली निकालेंगी।  जमींयत उलमा साकरस के सदर मुफ्ती सलीम अहमद साकरस, हल्का मांड़ीखेड़ा के सदर मौलाना साबिर कासमी ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार ने तीन तलाक पर जो बिल पारित किया है उसका मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड़ एवं मुस्लिम महिलाएं जमकर विरोध कर रही र्हैं।अपनी आवाज को पुरजोर तरीके से उठाने के लिए ही महिलाएं प्रदर्शन करेंगी। इस प्रदर्शन एवं उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने से ही उनकी आवाज केंद्र की हुकूमत तक पहुंचेगी।  उन्होंने कहा तीन तलाक पर कानून पारित कर केंद्र सरकार मुस्लिम महिलाओं के साथ अत्याचार कर रही है। तलाक के बाद जब मुस्लिम खवातीनों के शौहर जब जेल में जाएंगे तो उनके परिवार की गुजर-बसर कौन करेगा यह अहम परेशानी है। उन्होंने इसके अलावा इस बिल में काफी सारी खामियां हंै। इसीलिए हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उनके सहयोगी केंद्रीय मंत्रियों  को चाहिए कि वे शरियत के मामलों में दखलअंदाजी न करें। इस हवाले से मोलाना  साबिर कासमी ने आल इंडिया  मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव  मोलाना मोहम्मद फजलूरहीम मुजाददी से चर्चा की ओर मेेेवात क्ष्षेत्र में 3 माार्च को जिला का बडे गांव मेें से एक साकरस मे प्रदर्शन के आयोजन करने का फेसला लिया है।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
 EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com
सावधान ! अगर टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के नाम पर आपसे कोई रूपये मांग रहा हो या खबर से सम्बंधित कोई शिकायत हो तो ऊपर दिए उक्त नंबर पर शिकायत करे.

LEAVE A REPLY