तिगांव से लोसपा उम्मीदवार मनोज भाटी ने दिया कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर को अपना समर्थन

0
966

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद, 18 अक्टूबर। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर को आज उस समय बड़ा राजनैतिक बल मिला, जब तिगांव से लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के उम्मीदवार मनोज भाटी ने अपने परिवार सहित उन्हें अपना खुला समर्थन देने का ऐलान कर दिया। इस अवसर पर मनोज भाटी ने कहा कि तिगांव के हितों को देखते हुए उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर को अपना समर्थन दिया है क्योंकि पिछले पांच साल से ललित नागर ने एक सच्चा जनसेवक बनकर तिगांव क्षेत्र की आवाज उठाई है। चुनाव प्रचार के दौरान जब वह समूचे तिगांव विधानसभा क्षेत्र में प्रचार कर रहे थे तो उन्हें चारों ओर से यही सुनने को मिला कि पुन: ललित नागर ही विधायक होने चाहिए, जिससे जनहित को देखते हुए उन्होंने यह फैसला लिया है ताकि आने वाले कल में तिगांव विधानसभा क्षेत्र विकास की बुलंदियों को छूए। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर ने लोसपा उम्मीदवार मनोज भाटी को गले लगाकर उनका दिल से स्वागत करते हुए कहा कि न्याय और अन्याय की इस लड़ाई में आज उन्होंने भाजपा रुपी अन्यायियों के खिलाफ जो मेरा साथ दिया है, मैं इसका ताउम्र भी ऋण नहीं उतार सकता। तिगांव क्षेत्र से होनेे वाली कांग्रेस की जीत में अब मनोज भाटी के योगदान को भी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में भाजपा का 75 पार का  नारा घटते-घटते 30 से भी नीचे जा पहुंचा है और निश्चित तौर पर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। कांग्रेस की हवा अब प्रदेश में चल निकली है इसलिए सभी एकजुट होकर तिगांव की जीत को ऐतिहासिक बनाने का काम करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही तिगांव के पिछड़ेपन को दूर कर इस क्षेत्र में विकास को गति प्रदान की जाएगी। इस मौके पर मुख्य रुप से सुनील भाटी चेयरमैन मौजूद थे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY