तिगांव मार्केट कमेटी की मंजूरी पर तिगांव मंडी एसोसिएशन प्रधान अमरजीत सिंह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय राज्य मंत्री गुर्जर का जताया आभार

0
931

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA )फरीदाबाद-14 दिसंबर। तिगांव मार्केट कमेटी की मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा तिगांव विधानसभा क्षेत्र में नई मार्केट कमेटी को मंजूरी देने पर तिगांव मंडी एसोसिएशन ने खुशी व्यक्त की है। तिगांव मार्केट कमेटी की मंजूरी के लिए तिगांव मंडी एसोसिएशन प्रधान अमर जीत सिंह राईका ने माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर और फरीदाबाद के लोकप्रिय सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार व्यक्त किया है। मंडी एसोसिएशन के प्रधान अमरजीत सिंह ने बताया कि केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का शुक्रवार को उनके निवास पर स्वागत कर आभार व्यक्त करने के लिए मंडी एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी पहुंचेगें। मंडी प्रधान अमरजीत सिंह राईका ने कहा कि इस ऐतिहासिक निर्णय से तिगांव क्षेत्र की जनता और यहाँ के किसानों का काया कल्प हो जाएगा। तिगांव की अनाज मंडी में अब गेहूं, धान व अन्य फसलों की खरीद-बिक्री के अलावा फल, सब्जी और फूल की खरीद-बिक्री की जा सकेगी। तिगॉव अनाज मंडी को मार्केट कमेटी की मंजूरी दिलवाने पर माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करने वालों में मुख्यरूप से तिगांव मंडी प्रधान अमरजीत सिंह राईका, उप प्रधान जगबीर नागर, महासचिव मागेश कुमार गोयल, दयाराम अधाना,     सतबीर नागर, राजेंद्र कपासिया,श्रीपाल शर्मा, सौरव रावत,देवराज गोयल, कुलदीप सिंह, कर्मवीर, मास्टर योगेंद्र नागर प्रमुख रूप से शामिल रहे।

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY