तिगांव क्षेत्र की जनता के हकों की लड़ाई के लिए हमेशा रहेंगे संघर्षरत : ललित नागर

0
1205

फरीदाबाद,10 नवम्बर। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि फरीदाबाद में हाई अलर्ट होने के बावजूद शहर में दिन दिहाड़े एक परिवार के 4 सदस्यों की हत्या हो जाती है और पुलिस केवल कागजी कार्यवाही में व्यस्त रहती है। बिगड़ती कानून व्यवस्था का आलम यह है कि आज आम आदमी अपनी जान-माल सुरक्षा को लेकर चिंतित है। पुलिस जगह-जगह नाकेबंदी कर आम आदमी को तो परेशान करती है, लेकिन अपराधियों को पकडऩे में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने प्रदेश की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार को भानूमती के कुनबे की संज्ञा देते हुए कहा कि यह गठबंधन सरकार ज्यादा दिनों तक सत्ता में नहीं रहेगी क्योंकि यह गठबंधन प्रदेश हित में नहीं बल्कि राजनैतिक स्वार्थाे के चलते किया गया है, यही कारण है कि चुनाव परिणाम के 15 दिन बीतने के बावजूद अभी तक मंत्रिमंडल का गठन नहीं हो पाया है। श्री नागर आज खेड़ी रोड स्थित रंगोली गार्डन में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन में तिगांव क्षेत्र की चौरासी पाल की मौजिज सरदारी के साथ-साथ कालोनियों व सेक्टरों के लोगों ने भी भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इस दौरान ललित नागर ने चुनावों में 63 हजार वोट देने पर क्षेत्र के लोगों का आभार जताते हुए कहा कि जो मतरुपी आर्शीवाद जनता ने उन्हें दिया है, वह उसका सम्मान करते है। जितनी वोट उन्हें मिली है, इतनी वोट 9 विधानसभाओं में न तो किसी जीतने वाले को मिली और न ही किसी हारने वाले को। यह आपका आर्शीवाद, मेहनत और लग्र का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि आज भले ही हम चुनाव हार गए हो, इस बात का गम नहीं है क्योंंकि चुनाव हार-जीत का एक पहलू है, कभी भी चुनाव में हार हो सकती है और कभी भी जीत इसलिए जीत पर ज्यादा हर्षाेल्लास नहीं होना चाहिए और हार का ज्यादा गम नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 2005 से वह चुनावों मेें लग गए थे, 2009 में पहली बार चुनाव लड़ा, आप लोगों ने पूरा समर्थन दिया, लेकिन मात्र 800 वोटों से वह चुनाव हार गए। चुनाव हारने के बाद भी वह क्षेत्र की जनता की सेवा में जुट गए और कब 5 साल बीत गए पता ही नहीं चला। 2009 चुनाव के बाद गांवों में विकास करवाने की बात रही हो या रोजगार दिलवाने की, उन्होंने कभी कोई कमी नहीं रहने दी। इसी का प्रतिफल रहा कि 2014 में जब देश-प्रदेश में मोदी की लहर चल रही थी, उस दौरान आप लोगों ने उन्हें विजयी बनाया और पांच साल उन्होंने तिगांव क्षेत्र की जनता के हक-हकूक की आवाज को सडक़ से लेकर विधानसभा में उठाने में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ी और अब वह फिर से 2009 की तरह 5 सालों तक जनता के हितों की आवाज को बुलंद करने का काम करेंगे। श्री नागर ने कहा कि आज प्रदेश में भाजपा की सरकार है और तिगांव में भी भाजपा का ही विधायक है तो अब इस क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आनी चाहिए और जो वायदे भाजपा विधायक ने जनता से चुनावों के दौरान किए थे, उन वायदों को उन्हें पूरा करना होगा। उन्होंने भाजपा विधायक से सवाल करते हुए कहा कि उन्होंने चुनावों के दौरान जनता से ग्रेटर फरीदाबाद में मेट्रो की सीटी बजाने का वायदा किया था, अपने इस वायदे को वह कब तक पूरा करेंगे? ललित नागर ने कहा कि वह पिछले 15 वर्षाे से तिगांव क्षेत्र की सेवा में समर्पित भावना से कार्य कर रहे है, यहां की जनता उनके परिवार का हिस्सा है और आने वाले 5 सालों तक जनता के पहरी बनकर क्षेत्र के साथ किसी प्रकार की अनदेखी नहीं होने देंगे और अगर सरकार ने तिगांव क्षेत्र के साथ विकास में भेदभाव बरता तो वह सडक़ों पर उतरकर संघर्ष करने से भी गुरेज नहीं करेंगे। इस मौके पर सत्तन सरपंच, पूर्व पार्षद सुरेश अधाना, महेश नागर, लायकराम सरपंच, रामचंद नंबरदार, बीर सिंह नंबरदार, रविन्द्र चंदीला, चंदन सरपंच, श्याम भाटी, कंवरलाल खलीफा, जगबीर सरपंच, चंद्रसेन सरपंच, सुनील भाटी चेयरमैन, रामपाल सरपंच, सेक्टर-29 आरडब्ल्यू के प्रधान जगजीत सिंह, नितिन भड़ाना, अशोक रावल, सैय्यद रिजवान आजमी, उदगार मिश्रा, रवि सरपंच, नैनसिंह प्रधान, प्रदीप चौहान, सतबीर मास्टर, पृथ्वी मास्टर, छिद़्दालाल, पीएल दुआ, अनिल चेची, महेंद्र अधाना, सतपाल अवाना, शंकर नंबरदार, निरोत्तम सिंह, राजन चौधरी, मुकुटपाल चौधरी, युद्धवीर झा, सुंदर नेताजी सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY