डॉक्टर्स और स्टाफ की होली की छुट्टी रद्द कर देंगे त्यौहार के दिन भी स्वास्थ्य सेवाएं-सीएमओ गुलशन अरोड़ा

0
1073

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) उमंग और मस्ती के त्यौहार होली का नाम आते ही बच्चे, युवक व यहां तक की बूढेंं भी स्वयं को नहीं रोक पाते है और हो जाते रंगों में सरोबोर। लेकिन आजकल तैयार किए जा रहे रंग और गुलाल उनकी सेहत के लिए कितने खतरनाक है, यह उनकों पता ही नहीं है। अगर पता भी है तो होली की मस्ती में वे सब भूल जाते है। डाक्टरों की सलाह है कि होली पर कैमीकल रंगों के प्रयोग से बचना चाहिए। इससे त्वचा संबंधी रोग तो होते ही है और आंखों की बिमारी भी हो सकती है। हो सके तो हर्बल रंगों का प्रयोग करें या फिर इनसे दूर रहें और साफ व स्वच्छ होली मनाएं। वहीँ फिर भी यदि उन्हें होली के रंगो से कोई दुष्प्रभाव झेलना पड़ता है तो उनके इलाज के लिए फरीदाबाद सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर्स व आपातकालीन विभाग पूरी तरह से तैयार है.  जिसके चलते पूरे स्टाफ की छुट्टियां भी रद्द की गयी है और सभी डॉक्टर्स और कर्मचारी त्यौहार के दिन भी देंगे स्वास्थ्य सेवाएं। 

  

सीएमओ गुलशन अरोड़ा ने बताया ———-
फरीदाबाद के सिविल हस्पताल के सीएमओ ने लोगो को होली की शुभकामनाएं देते हुए लोगो को मैसेज दिया की लोग होली के त्योहार पर केमिकल युक्त होली न खेले ओर यदि होली खेलनी हो तो फूलो की होली खेली या कोई सेफ तरीके से होली खेली तो बेहतर होगा । उन्होंने बताया की होली पर सिविल हस्पताल में आपातकालीन विभाग पूरी तरह तैयार है जिसके चलते आरएमओ की सुपरविजन में दो मेडिकल आफिसर्स होली पर डियूटी पर तैनात रहेंगे ।  वही वह ओर पीएमओ खुद स्पेशल विजिट करेंगे । उन्होंने बताया की होली के त्योहार को देखते हुए हॉस्पिटल स्टाफ की छुट्टियां रद्द की गई है ताकि  त्योहार के दिन वह लोगो को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवा सके। उन्होंने केमिकल रंगों पर कहा कि केमिकल युक्त रंगों का स्किन पर दुष्प्रभाव होते है जिसके चलते स्किन पर चोट के निशान भी पड़ जाते है और इंफेक्शन तक हो जाता है ऐसे में कोशिश करें को वह केमिकल युक्त रंगों से दूर ही रहे । उन्होंने कहा कि फिर भी कोई परेशानी किसी को आती है तो हस्पताल प्रशासन पूरी तरह तैयार है । 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY