डी ए शताब्दी कॉलेज में आज चौथे दिन बच्चो को ब्लॉग बनाना सिखाया गया

0
1020
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) एन एच ३ स्थित डी ए शताब्दी कॉलेज में आज चौथे दिन बच्चो को ब्लॉग बनाना सिखाया गया | आईटी जीनियस से आये एक्सपर्ट कपिल बोहरा ने बताया की जो  छात्र लिखने में रूचि रखते है ब्लॉगर के रूप में अपना भविष्य सवांर सकते है | ब्लॉगर की मार्किट में अच्छी मांग होने के साथ किसी भी क्षेत्र में जॉब करते हुए पार्ट टाइम भी अच्छा कमाया जा सकता है | डिजिटल मार्केटिंग में ब्लॉग राइटर का अहम् किरदार होता है | वेबसाइट को सर्च इंजन में पहले पेज में सबसे ऊपर दिखने में ब्लॉग रइटिंग का काफी अहम् योगदान होता है |
कार्यशाला की संयोजिका डॉ सुनीति आहूजा ने बताया की प्रतिदिन बच्चो को कुछ नया सिखने को मिल रहा है, जिससे उनकी सिखने की  रूचि भी बढ़ती दिख रही है | आज कॉलेज में रविदास जयंती की छुट्टी होने के बावजूद सभी बच्चो ने इसमें भाग लिया |
कार्यशाला के कार्यकारी सचिव सरोज कुमार ने बताया की इस  कार्यशाला के माध्यम से बच्चो के टेक्निकल स्किल को विकसित कर रोजगार के लिए उन्हें तैयार करना है | एक्सपर्ट टीम में प्रताप, नेहा, मोनिका, जाग्रति ने बच्चो को सिखने में मदद की | कल कार्यशाला के अंतिम दिन वेबसाइट बनाना सिखाया जायेगा | आज इस मौके पर कॉलेज में प्रमोद कुमार, डॉ अंकुर अग्गरवाल ,रवि कुमार, महेन्दर सिंह, आनंद सिंह  आदि मौजूद रहे |
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY