डी..ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय में IQAC द्वारा ‘ Intellectual Property Rights -(IPR ) ‘ सेमिनार का आयोजन

0
613

TODAY EXPRESS NEWS : डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय में बी.बी.ए., बी.बी.ए. कैम एव  बी.सी.ए. के विद्यार्थियों के लिए IQAC  द्वारा ‘ Intellectual  Property Rights -(IPR)’  सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में बी.बी.ए.,  बी.बी.ए. कैम एव बी.सी.ए. के लगभग 1000 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस सेमिनार में डा. बिनीत सिन्हा, (प्रोफेसर, हेड-एम.वी.एन. यूनिर्वसिटी,) मुख्य वक्ता रहे।इस सेमिनार में उन्होंने  Intellectual  Property  Rights -(IPR )  पेटेन्टस की उपयोगिता, काॅपीराइटस एवं टेडमार्क आदि विषयो पर चर्चा की। यह सेमिनार डा. वीरेन्द्र भसीन- एड़वाइज़र, डा. स्मृति शर्मा एवं कुमारी भारती अग्रवाल के संयोजन में सम्पन्न हुआ।

http://उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सुखद यात्रा की कामना के साथ हज यात्रियों को दी बधाई।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY