डी ए वी शताब्दी कॉलेज विज्ञान विभाग के फाइनल वर्ष के छात्रों का फेयरवेल का आयोजन किया गया

0
1446

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) एन एच 3 स्थित डी ए वी शताब्दी कॉलेज विज्ञान विभाग के फाइनल वर्ष के छात्रों का फेयरवेल का आयोजन किया गया | समारोह का सुभारम्भ प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा, डॉ सुनीति आहूजा, सतीश बंसल एवं अंकुर अग्गरवाल ने दिप प्रज्वल्लित कर के किया | छात्रों – छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्र्म  में कविता, ग्रुप डांस, सिंगिंग द्वारा सब का मन मोह लिया  | तृतीये वर्ष के छात्रों ने पीपीटी प्रेजेंटेशन द्वारा अपने विताये यादगार पल सबके साथ साझा किया | अपने शिक्षको को म्यूजिक के माधयम से टाइटल प्रदान करते हुए छात्र भावुक हुए |  प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा की जीवन में अपने देश और समाज के लिए अपना अमूल्य योगदान देना ही सही मायने में सफल इंसान बनना है | पूर्वी को मिस फेयरवेल, शिखर को मिस्टर फेयरवेल, बरनाली व् नीलम गोयल को स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर टाइटल से नवाजा गया | इस मौके पर डॉ वनिता सप्रा, सतीश बंसल, सरोज कुमार, प्रिया कपूर आदि मौजूद रहे |


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY