TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) एन एच 3 स्थित डी ए वी शताब्दी कॉलेज में रेड क्रॉस द्वारा वर्ल्ड हेल्थ डे का आयोजन किया गया जिसमे स्वास्थ्य सम्बन्धी मुद्दों पर चर्चा की गयी | इस कार्यक्र्म के तहत एच आई वी एड्स जैसी गंभीर बीमारी के बारे में चर्चा की गयी | प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा ने बताया की आज के युवा समाज में शिक्षा एवं जागरूकता के माध्यम से लोगो को एड्स से बचने के तरीके बताये, जिनमे स्लम जैसे एरिया में रहने वाले लोगो को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने की जरुरत है | बी एस सी के छात्र आशुतोष और आदित्य ने एड्स के बारे में अपने विचार रखे और साथ ही छात्रों को जागरूकता अभियान चलाने की अपील की | इस मौके पर छात्रों द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और छात्रों को डाक्यूमेंट्री दिखाई गयी |
इस मौके पर डॉ सुनीति आहूजा, डॉ अंकुर अग्गरवाल, रवि कुमार, पंकज कुमार, सरोज कुमार आदि मौजूद रहे |
CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com