डी.ए.वी. शताब्दी कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का आयोजन

0
681

TODAY EXPRESS NEWS / REPORT / AJAY VERMA / एन एच 3 स्थित डी.ए.वी. शताब्दी कॉलेज फरीदाबाद में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष में विभिन्न विभागों द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम को मनाने का मुख्य उद्देश्य विश्व में भाषा एवं सांस्कृतिक विविधता और बहुभाषिता को बढ़ावा देना है | अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर कॉलेज के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने अलग-अलग कार्यक्रमों में उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया | जिसमें पेंटिंग प्रतियोगिता में बी.सी.ए प्रथम वर्ष की छात्रा कोमल प्रथम स्थान बी.सी.ए की याचना द्वितीय स्थान व निशा गेरा  तृतीय स्थान प्राप्त की | इसी क्रम में भाषण प्रतियोगिता में बी.ए. तृतीय वर्ष का छात्र अजय प्रथम स्थान निलेश द्वितीय स्थान व राहुल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | इस मौके पर प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा ने बताया की अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस में हम सबकी भागीदारी हमारे साहित्य कला एवं संस्कृति को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देगा | कार्यक्रम का संयोजन ममता कुमारी व श्वेता वर्मा की देख-रेख में संपन्न हुआ | इस मौके पर डॉ सुनीति आहूजा, डॉ मुकेश बंसल,डॉ सविता भगत,अरुण भगत, अंजली मनचंदा, उर्वशी सपरा आदि लोग मौजूद रहे |

LEAVE A REPLY