TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद | डी ए वी शताब्दी कॉलेज कैंपस में ‘टीचिंग, लर्निंग और इवैल्यूएशन’ विषय के ऊपर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन कल 25-01-2018 गुरुवार को होने जा रहा है | यह सेमिनार राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद, बेंगलुरु द्वारा प्रायोजित है | कार्यकर्म सुबह 10 बजे से आरम्भ हो जायेगा | इस कार्यकर्म में देश के कई हिस्सों जैसे राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हिमांचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा आदि राज्यों के प्रतिष्ठित संस्थान के शिक्षाविद अपना विचार रख्नेगे | विभिन्न संस्थानों के स्टूडेंट्स एवं रिसर्च स्कॉलर्स अपना रिसर्च पेपर भी प्रस्तुत करेंगे | राष्ट्रीय सेमिनार के डायरेक्टर और कॉलेज के प्राचार्य ने बताया की इस सेमिनार के माधयम से देश के शिक्षण संस्थाओ में पढ़ने के तौर तरीके के बारे में चर्चा कर सुधार करना मुख्य उदेश्य है |
महर्षि दयानन्द विश्वविद्लाय, रोहतक के वाईस चांसलर डॉ बिजेन्दर पुनिआ बतौर मुख्य अतिथि कार्यकर्म के उद्घाटन सत्र में शिरकत करेंगे | वाई एम् सी ए विश्वविद्लय के वाईस चांसलर प्रोफेसर दिनेश कुमार समापन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि सिरकत करेंगे |
डॉ सुनीति आहूजा एवं डॉ ज्योति राणा बतौर संयोजिका कारकर्म को संचालित करेंगी |
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892