डी ए वी शताब्दी कॉलेज के छात्रों ने सीखा सरकारी और निजी क्षेत्रो में कैरियर बनाने के मूल मन्त्र

0
557

TODAY EXPRESS NEWS : एन एच स्थित डी ए वी शताब्दी कॉलेज फरीदाबाद के वाणिज्य(एस एफ एस) के छात्रों के लिए  सरकारी और निजी क्षेत्रो में कैरियर बनाने के उदेश्य से इंडस्ट्री एकेडेमिया कार्यशाला का आयोजन कराया | कार्यशाला में यू पी एस सी क टॉपर हरिफ और अहमद बहल बतौर मुख्य वक्ता के रूप में छात्रों को सम्बोधित किया | हरिफ और अहमद बहल ने छात्रों को सरकारी और निजी क्षेत्रो में नौकरी पाने के लिए अध्ययन के तरीके, दैनिक अनुशासन और अपने अनुभव साझा किये | अहमद बहल ने बताया की छात्रों को अपने रूचि के अनुसार कैरियर का  चुनाव करना चाहिए |  इस कार्यशाला में ब्राइट कैरियर के निदेशक और कार्यशाला कोऑर्डिनेटर सनी कपूर के साथ साथ एसोसिएट प्रोफेसर अनुराग आर्य ने भी छात्रों को महतापूर्ण टिप्स दिए | वक्ताओं ने सरकारी नौकरी के तैयारी में प्रयोग की जाने वाली महतापूर्ण पुस्तके और अन्य सामग्रियों की भी जानकारी दी |  कार्यशाला की संयोजिका डॉ सुनीति आहूजा और संयोजक मुकेश बंसल के मार्गदर्शन में कार्यशाला सचिव रवि कुमार  और रजनी टुटेजा ने कार्यशाला का सफल आयोजन किया |

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY