TODAY EXPRESS NEWS : डी.ए. वी. शताब्दी महाविद्यालय, फरीदाबाद में स्वावलंबन ट्रस्ट के सहयोग से अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सुमन बाला (मेयर फरीदाबाद) रही। कार्यक्रम का शुभारंभ सुमन बाला(मेयर फरीदाबाद), श्री रंजन मुथरेजा जी (डिस्ट्रिक्ट.कोऑर्डिनेटर बुसिनेस्स सेल ,बीजेपी), डाॅ. सतीश आहूजा, श्रीमती मेघना श्रीवास्तव व डा. एम. पी. सिंह ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती सुमन बाला ने कहा कि अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस की सार्थकता तभी है जब हम रोज़ ही महिलाओं का सम्मान करें। उन्होनें कहा कि महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं जैसे बेटी-बचाओं बेटी-पढ़ाओं आदि के प्रति समाज में जागरूकता उत्पन्न की जाए। उन्होनें प्राचार्य डाॅ. सतीश आहूजा व स्वावलंबन ट्रस्ट को कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई दी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो. जगदीश चौधरी (डायरेक्टर, बाला जी काॅलेज) ने कहा कि आज महिलाओं को अपने स्वास्थय के प्रति जागरूक होने की आवश्यक्ता है। यदि महिलाएं स्वस्थ होगी तभी वे अपने परिवार की देखभाल अच्छी तरह कर पायेंगी। कार्यक्रम में कई जानी पहचानी हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी लगभग 45 महिलाओं को उनके उत्कृष्ट काम के लिए सम्मानित किया गया। सममानित की गई महिलाओं में डा. सुनीति आहूजा,(प्रोफेसर, डी.ए.वी.शताब्दी काॅलेज), श्रीमती ममता बढाना (सामाजिक कार्यकर्ता), श्रीमती अंशु सिंह (डायरेक्टर, आशीर्वाद स्कूल),डॉक्टर ज्योति राणा, श्रीमती रंजना शर्मा (रिटायर्ड जज), प्रिया कपूर, बी.बी. कथूरिया, (पूर्व स्क्रेटरी रेड क्राॅस सोसायटी, फरीदाबाद ) व श्रीमती रंजनी गुलाटी (राष्ट्रीय सेवा समिति) प्रमुख थी। कार्यक्रम के आयोजन में डी.ए. वी. शताब्दी काॅलेज, से डाॅ. दिव्या त्रिपाठी, व डाॅ. विजयवन्ती का सहयोग रहा। स्वावलंबन ट्रस्ट से श्री विनोद श्रीवास्तव, कर्नल समर सिंह, श्री संजय गोयल,श्री राघवेन्द्र मिश्रा, गीता नागपाल आदि का सहयोग रहा।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )