डीसी ने शराबी डॉ. के खिलाफ त्वरित कार्यवाही की सिफारिश।

0
689

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद)  नूंह ज़िला उपायुक्त अशोक शर्मा ने सीएचसी पुन्हाना में नियुक्त डॉ मनीष के विरुद्ध तुरंत कार्यवाही करते हुए मुख्यालय को अवगत कराते हुए कड़ी से कड़ी कार्यवाही के लिये पत्र लिखते हुए आला अधिकारियों को अवगत कराया है।गौरतलब है कि कल 10 मई को डॉ मनीष ने शराब के नशे में सीएचसी पुन्हाना में कार्यरत स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार तथा हाथापाई की थी। मामला उपायुक्त के संज्ञान में आते ही उन्होंने कमेटी का गठन कर तुरंत जांच के आदेश दिये। आदेशों की पालना में कमेटी ने तुरंत जांच की औऱ रिपोर्ट उपायुक्त को सौपीं जिसमे डॉक्टर को दोषी पाया गया।  कमेटी में डीएसपी पुन्हाना,तहसीलदार पुन्हाना,एसएमओ  फिरोजपुर झिरका शामिल रहे।उपायुक्त ने सीएमओ को आदेश दिये कि डॉक्टर मनीष को तुरंत सीएचसी पुन्हाना से हटाया जाये औऱ किसी अन्य डॉक्टर को तुरंत प्रभाव से पुन्हाना भेजा जाए ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY