TODAY EXPRESS NEWS : हरियाणा राज्य मानव अधिकार आयोग ने आज जींद में 13 वर्षीय बच्चे को विवाह समारोह के दौरान गोली लगने से मृत्यु होने पर समाचार पत्रों की रिपोर्ट पर स्वम संज्ञान लेते हुए सो मोटो नोटिस जारी किया तथा हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव से पिछले 3 वर्षों में ऐसे उत्सव व विवाह समारोह के दौरान गोली से घायल व मृतक लोगों के बारे में जानकारी मांगी है आयोग ने यह भी पूछा है क्या इस प्रकार से घायल या मृतक लोगों को कोई मुआवजा दिया गया है ज्ञात रहे पिछले काफी समय से इस प्रकार की घटनायें समय समय पर लगातार हो रही है। लाइसेंस हथियारों का उत्सव के दौरान प्रयोग होने से लोगों के घायल होने व मरने के समाचार आते रहे हैं परंतु इस विषय में प्रशासन द्वारा कोई कड़ी कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है आयोग ने जींद के पुलिस अधीक्षक से भी इस केस की रिपोर्ट मांगी है।
( Notice Copy )
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )