TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) आज डी ए वी शताब्दी कॉलेज में पंजाब नेशनल बैंक के तत्वधान से सर्तकता जागरुकता सप्ताह मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंजाब नेशनल बैंक के असिसटेन्ट जनरल मैनेजर श्री एन के गर्ग महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा तथा पंजाब नेशनल बैक एनण्आईटीण्.3 के ब्राच मैनेजर श्रीमति लता नायर तथा अन्य बैकं के कर्मचारी एवं कॉलेज के प्रोफेसर मौजूद थे ।
लगभग 200 छात्रों न इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कारकर्म में सबने भ्रस्टाचार मुक्त भारत बनाने की सपथ ली | इसके अंतर्गत एक डेक्लामेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय था ‘मेरा लक्ष्य – भ्रष्टाचार मुक्त भारत। इसमें कुल 20 प्रतिभागियॉ ने भाग लिया | प्रथम पुररुकार विजेता प्रज्जवल अग्रवाल रहे, जो कि बीण्कॉम ऑर्नस. फाइनल ईयर के छात्र है। द्वितीय पुरस्कार वंशिका बत्रा बीण्कॉम द्वितीय वर्ष तथा नूर अरोड़ा बीण्कॉम द्वितीय वर्ष ए तीसरे स्थान पर रही। सभी प्रतिभागियों को पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। निर्णायक की भूमिका मेें नीरज सिंह रहें। इस कार्यक्रम का संचालन करते हुए डाण् सुमन तजेजा ने अतिथि गणों का धन्यवाद किया तथा इस कार्यक्रम में डॉ सुनीति आहूजा, मुकेश बंसल, रवि कुमार, डॉ नीरज कुमार, सरोज कुमार, सुमन तनेजा, पंकज झा आदि मौजूद थे ।