डीएवी शताब्दी कॉलेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘परीक्षा पर चर्चा’

0
1219

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद। एनएच 3 स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘परीक्षा पर चर्चा’ सुनने के लिए ऑडिटोरियम में बड़ा पर्दा लगया था। पीएम मोदी के गुरूमंत्र सुन सभी छात्र उत्साहित हुए। प्रिंसिपल डॉ. सतीश आहूजा, प्रो. डॉक्टर सुनीति आहूजा सहित सभी प्रोफेसर आदि उपस्थित थे। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे। कार्यक्रम के पश्चात सभी ने पीएम के इस कदम को सराहा।

प्रिंसिपल डॉ. सतीश आहूजा ने कहा कि यह एक सराहनीय पहल है। पीएम मोदी का भाषण निश्चित तौर पर छात्रों में उत्साह भरा है। सभी काफी खुश दिखे। छात्रों में एक सकारात्मक सोच विकसित हुई है। पहली बार किसी पीएम ने इस तरह छात्रों से रूबरू हुए। परीक्षा से पूर्व इस तरह के सकारात्मक माहौल की संस्कृति विकसित करने के लिए पीएम को बधाई। प्रोफेसर डॉक्टर सुनीति आहूजा ने कहा कि पीएम मोदी  अपने कृतित्व व व्यक्तित्व से मिसाल पेश करते आए हैं। इनके नेतृत्व में भारत विश्व गुरू फिर से बनने की राह में है। परीक्षा पर चर्चा एक महत्वपूर्ण कदम रहा। छात्र भी इसे देख और सुन काफी उत्साहित दिखे। छात्रों में इस दौरान उत्साह देखते बन रहा था।

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY